29 जुलाई अर्थात आज का दिन बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिवस है. 1959 में जन्मे इस अभिनेता की ज़िंदगी मे बहुत उतार चढाव आए है. संजू, संजय दत्त की बायोपिक कही जाती है. जिसमें संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था. परन्तु यह फिल्म संजय दत्त की बायोपिक नहीं कही जा सकती है. क्योंकि इस फिल्म में से संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े कई महत्वपूर्ण किस्से और किरदार गायब है. कहते है कि संजय दत्त की कहानी 1500 पन्नों में लिखी गई है, उसमें से सिर्फ 500 पन्नों की कहानी में से ही संजू फिल्म बनी हुई है. बाकि 1000 पन्नों की कहानी को अनछुआ ही छोड़ दिया गया है. क्योंकि वो संजय दत्त के काले चरित्र के बारे में था. क्योंकि निर्देशक राजकुमार हिरानी ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि संजू फिल्म को उन्होंने संजय दत्त के जीवन के सकारात्मक पहलु को दिखाने और संजय दत्त के लिए भावनात्मक झुकाव बनाने का प्रयास किया है. आइए जानते है संजय दत्त के जीवन के कुछ अनदेखे पहलु के बारे में. अंडरवर्ल्ड से रिश्ता संजय दत्त का अंडरवर्ल्ड से काफी गहरा रिश्ता रहा है. परंतु इस फिल्म में केवल एक लोकल डॉन के बारे में ही दिखाया
भारत देश के इतिहास, क्रन्तिकारी, सेना, समाज, धर्म, राजनीती, नेता, जनता इत्यादि विषयों पर अपने विचार और अर्धसत्य का सम्पूर्ण सत्य सामने रखने की क्रांति.