क्या ताजमहल तेजोमहालय है? Skip to main content

क्या ताजमहल तेजोमहालय है?

उत्तरप्रदेश के आगरा में स्थित है ताजमहल, खूबसूरती का अद्भुत नमूना है. ताजमहल की ये खुबसूरति की चाँद की चांदनी में और भी ज्यादा निखर कर सामने आती है. ताजमहल की खूबसूरती को देखने के लिए हर वर्ष यहाँ लाखो की संख्या में लोग आते है और उत्तरप्रदेश सरकार को ताजमहल से ही सालाना लगभग 61 करोड़ का राजस्व प्राप्त होता है. हमारे इतिहास में हमे यह पढ़ाया जाता रहा है कि ताजमहल शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था. परन्तु पुरुषोत्तम नागेश ओक नाम के एक प्रो ने एक किताब लिखा ताज महल एक मंदिर है, जिसमे यह दावा किया गया की ताज महल एक हिन्दू मंदिर है और शाहजहाँ के पहले से मौजूद है. शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज को दफ़नाने के लिए उस पर कब्ज़ा कर लिया और मुमताज को यहाँ दफनाया. फिर ताजमहल को लेकर विवाद खड़ा हुआ कि क्या वाकई ताजमहल एक हिन्दू मंदिर है? हालाँकि प्रो P N OAK नेउस किताब में मुसलमानों के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया था, वह काफी आपत्तिजनक था. इसी वजह से इंदिरा गाँधी ने इस पुस्तक पर रोक लगा दिया था. पर उसकी नक़ल इंटरनेट पर आज भी उपलब्ध है.

प्रो PN ओक के तर्क 
प्रो P N ओक ने अपनी इस किताब में काफी विस्तार से अपने मत को सामने रखा था और बहुत तर्क और साक्ष्य सामने रखा था इन तर्कों में से कुछ तर्क नीचे निम्नलिखित है:
किसी भी मुस्लिम इमारत के नाम के साथ कभी महल शब्‍द प्रयोग नहीं हुआ है.'ताज' और 'महल' दोनों ही संस्कृत मूल के शब्द हैं.संगमरमर की सीढ़ियाँ चढ़ने के पहले जूते उतारने कपरम्पराचली आ रही है जैसी मन्दिरों में प्रवेश पर होती है जब कि सामान्यतः किसी मक़बरे में जाने के लिये जूता उतारना अनिवार्य नहीं होता.संगमरमर की जाली में 108 कलश चित्रित हैं तथा उसके ऊपर 108 कलश आरूढ़ हैं, हिंदू मन्दिर परम्परा में (भी) 108 की संख्या को पवित्र माना जाता है.ताजमहल शिव मन्दिर को इंगित करने वाले शब्द 'तेजोमहालय' शब्द का अपभ्रंश है। तेजोमहालय मन्दिर में अग्रेश्वर महादेव प्रतिष्ठित थे.ताज के दक्षिण में एक पुरानी पशुशाला है। वहाँ तेजोमहालय के पालतू गायों को बाँधा जाता था। मुस्लिम कब्र में गौशाला होना एक असंगत बात है.ताज के पश्चिमी छोर में लाल पत्थरों के अनेक उपभवन हैं जो कब्र की तामीर के सन्दर्भ में अनावश्यक हैं.संपूर्ण ताज परिसर में 400 से 500 कमरे तथा दीवारें हैं। कब्र जैसे स्थान में इतने सारे रिहाइशी कमरों का होना समझ से बाहर की बात है.
इन तर्कों के साथ ही प्रो PN ओक ने ताजमहल के कई चित्रों को भी अपनी किताब में छपवाया और उसके बारे में बताया था उन चित्रों के बारे में लिखने और बताने का उनका अपना एक अलग नजरिया था. ताजमहल की इस तस्वीर में प्रो PN ओक ने तजमहल को एक हिन्दू भवन के तौर पर प्रस्तुत किया है और ये बताया है कि कैसे ये एक हिन्दू भवन है.
दूसरे तस्वीर में प्रो ओक ने बताया है कि ये ताजमहल के ऊपर दिखने वाला चाँद जिसे सब इस्लाम का प्रतिक समझ बैठे है, वह वास्तव में चाँद के ऊपर कलश है और कलश के ऊपर नारियल है. इसकी जब पड़छाई धरती पर पड़ती है तब यह एक साफ साफ देखा जा सकता है. प्रो ओक का तर्क है कि इस्लाम के प्रतिक के रूप में होने वाले चाँद तारे ऐसे नहीं होते है बल्कि थोड़े तिरछे होते है. वहाँ पर की गई नक्काशियों में कमल, धतूरे के फूल के साथ साथ ॐ और नाग की भी आकृतियाँ बनी हुई है और हिन्दू धर्म में शुभ मने जाने वाले 108 अंक में सभी का पुनरावर्तन हुआ है. यह दावा बहुत ही ज्यादा गंभीर था. मैं प्रो ओक की लिखी हर एक बात को यहाँ लिख नहीं सकता. आप चाहे तो खुद गूगल पर ढूँढ कर पढ़ सकते है. इसके बारे में आप खुद ही पढ़ कर निर्णय ले कि इस किताब को पढ़ने के बाद आप किस निर्णय पर पहुंचे है? कमेंट कर के जरूर बताएं.

उच्चतम न्यायलय में याचिका
प्रो ओक ने सन 2000 में उच्चतम न्यायलय में ताजमहल को हिन्दू भवन घोषित करने के लिए याचिका दाखिल किया था. हालाँकि उच्चतम न्यायलय ने इस ख़ारिज कर दिया था. 
इसके बाद 2017 में भी प्रो ओक के किताब को आधार बना कर अलग अलग न्यायलयों में याचिका दाखिल किया गया. भारतीय पुरातत्व विभाग ने ताजमहल को तेजोमहालय बताने के किसी भी दावे को मानाने से इंकार कर दिया और कहा कि यह महज एक कोरी कल्पना मात्र है. इस से जुड़े कोई भी साक्ष्य मौजूद नहीं है और लगभग हर एक अदालत ने इस याचिका को ख़ारिज कर दिया.

न्यायालय के फैसले पर विवाद
न्यायलय के फैसले पर तो विवाद तो होना ही था. न्यायलय ने जो फैसला सुनाया था वह भारतीय पुरातत्व विभाग के साक्ष्यों के आधार पर सुनाया था. पर यहाँ पर भारतीय पुरातत्व विभाग ने कोई नया साक्ष्य को ढूंढने कि कोशिश नहीं किया, ना ही कार्बन डेटिंग टेस्ट करवाया. पुराने साक्ष्यों के आधार पर ही भारतीय पुरातत्व विभाग ने यह बात कह दिया. इस वजह से कई इतिहासकार इस बात से खुश नहीं थे. सबसे बड़ा प्रश्न यह था और आज भी ऐसे ही बना हुआ है कि अगर भारतीय पुरातत्व विभाग के पास छुपाने को कुछ भी नहीं है तो ताजमहल में स्थित तहखाने को आज भी पूरी तरह से सील पर के क्यों रखा गया है? क्यों उसे खोला नहीं गया?

राम मंदिर में खुदाई के समय मिले साक्ष्यों से भारतीत पुरातत्व विभाग के मंशा पर प्रश्न उठना स्वाभाविक है. क्योंकि राम मंदिर केस के सुनवाई के दौरान भारतीत पुरातत्व विभाग ने उच्चतम न्यायलय में यह बयान दिया था कि यह राम मंदिर है, बाबरी मस्जिद नहीं इस बात का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. फिलहाल राम मंदिर के खुदाई के समय मिले देवी देवताओं की मूर्तियाँ से यह सिद्ध हो गया कि वहाँ बाबरी मस्जिद नहीं बल्कि राम मंदिर ही था, जिसे बाद में बाबर में तुड़वा कर वहाँ मस्जिद बनवाया. ऐसे में ताजमहल और दूसरे स्थापत्य कला का सच कभी सामने आ पायेगा या नहीं यह अपने आप में एक सवाल है. आज भारत के इतिहास पर अच्छे से शोध कर उसे नए तरीके से लिखने कि जरुरत है. ऐसा करने के बाद अगर कई नए हिंदु स्थापत्य कला सामने आए जिसे हम मुगल स्थापत्य कला का नमूना समझते रहे हो, तो हमे किसी भी तरह का आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

जय हिन्द 
वंदेमातरम

#Tajmahal #Tejomahalay #ProPNOAK 

Comments

Popular posts from this blog

राजा पुरु और सिकंदर का युद्ध

भारत प्राचीन काल से ही अति समृद्ध देश रहा है. इसके साक्ष्य इतिहास में मिलते है. इसी वजह से भारत को सोने की चिड़ियाँ कहा जाता था. यह भारत की समृद्धि ही थी, जिसके वजह से विदेशी हमेशा से ही भारत की तरफ आकर्षित हुए है और भारत पर आक्रमण कर भारत को विजयी करने की कोशिश करते आए है. भारत पर आक्रमण करने वालों में सिकंदर (Alexander), हूण, तुर्क, मंगोल, मुगल, डच, पुर्तगाली, फ्रांसिसी और ब्रिटिश प्रमुख है. आज से हम भारत पर हुए सभी विदेशी आक्रमणों की चर्चा करेंगे. साथ ही साथ हम ऐसे महान राजा, महाराजा और वीरांगनाओं पर भी चर्चा करेंगे, जिन्होंने इन विदेशी आक्रांताओ के विरुद्ध या तो बहादुरी से युद्ध किया या फिर उन्हें पराजित कर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. यह केवल एक इसी लेख में लिख पाना संभव नहीं है. वजह से इसके मैं कई भागों में लिखूँगा. इस कड़ी के पहले भाग में हम बात करेंगे सिकंदर की, जिसे यूरोपीय और कुछ हमारे इतिहासकार महान की उपाधि देते है. हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि क्या सिकंदर वास्तव में इतना महान था या फिर यूरोपीय इतिहासकारों ने सिकंदर के बारे में कुछ ज्यादा ही बढ़ा चढ़ा कर लिखा है? इसमें हम बह

भारत और वैदिक धर्म के रक्षक पुष्यमित्र शुंग

विदेशी आक्रांताओं के प्रथम कड़ी में हमने सिकंदर के भारत पर आक्रमण और राजा पुरु के साथ युद्ध के विषय में चर्चा किया था. विदेशी आक्रांताओं की द्वितीय कड़ी में हम ऐसे एक महान राजा के विषय में चर्चा करेंगे, जिसे एक षड़यंत्र कर इतिहास के पन्नों से मिटाने के लिए हर संभव प्रयत्न किया गया. कभी उसे बौद्ध धर्म का कट्टर विरोधी और बौद्ध भिक्षुकों का संहारक कहा गया, कभी उसे कट्टर वैदिक शासन को पुनः स्थापित करने वाला कहा गया. किन्तु वामपंथी इतिहासकारों ने कभी उस महान राजा को उचित का श्रेय दिया ही नहीं. क्योंकि वह एक ब्राम्हण राजा था. यही कारण है कि आज वह राजा, जिसे "भारत का रक्षक" का उपनाम दिया जाना चाहिए था, भारत के इतिहास के पन्नों से विलुप्त कर दिया गया है. हम बात कर रहे है पुष्यमित्र शुंग की, जिन्होंने भारत की रक्षा यवन (Indo Greek) आक्रमण से किया. सिकंदर (Alexander) के आक्रमण के बाद का भारत (मगध साम्राज्य) सिकंदर के भारत पर आक्रमण और राजा पुरु के साथ युद्ध के बाद आचार्य चाणक्य ने नंदवंश के अंतिम राजा धनानंद को राजगद्दी से पद्चुस्त कर चन्द्रगुप्त को मगध का राजा बनाया. यहीं से मगध में मौर्

1946: नओखलि नरसंहार

पिछले लेख में हमने डायरेक्ट एक्शन डे के बारे में देखा. डायरेक्ट एक्शन डे के दिन हुए नरसंहार की आग पुरे देश में फैल चुकी थी. सभी जगह से दंगों की और मारे काटे जाने की खबरें आ रही थी. इस डायरेक्ट एक्शन डे का परिणाम सामने चल कर बंगाल के नओखलि (आज बांग्लादेश में ) में देखने को मिला. यहाँ डायरेक्ट एक्शन डे के बाद से ही तनाव अत्याधिक बढ़ चूका था. 29 अगस्त, ईद-उल-फितर के दिन तनाव हिंसा में बदल गया. एक अफवाह फैल गई कि हिंदुओं ने हथियार जमा कर लिए हैं और वो आक्रमण करने वाले है. इसके बाद फेनी नदी में मछली पकड़ने गए हिंदू मछुआरों पर मुसलमानों ने घातक हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें से एक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. चारुरिया के नौ हिंदू मछुआरों के एक दूसरे समूह पर घातक हथियारों से हमला किया गया. उनमें से सात को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रामगंज थाने के अंतर्गत आने वाले बाबूपुर गाँव के एक कांग्रेसी के पुत्र देवी प्रसन्न गुहा की हत्या कर दी गई और उनके भाई और नौकर को बड़ी निर्दयता से मारा. उनके घर के सामने के कांग्रेस कार्यालय में आग लगा दिया. जमालपुर के पास मोनपुरा के चंद्र कुमार कर

1962: रेजांग ला का युद्ध

  1962 रेजांग ला का युद्ध भारतीय सेना के 13वी कुमाऊँ रेजिमेंट के चार्ली कंपनी के शौर्य, वीरता और बलिदान की गाथा है. एक मेजर शैतान सिंह भाटी और उनके साथ 120 जवान, 3000 (कही कही 5000 से 6000 भी बताया है. चीन कभी भी सही आंकड़े नहीं बताता) से ज्यादा चीनियों से सामने लड़े और ऐसे लड़े कि ना सिर्फ चीनियों को रोके रखा, बल्कि रेज़ांग ला में चीनियों को हरा कर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया और इसके बाद चीन ने एक तरफ़ा युद्धविराम की घोषणा कर दिया.

कश्मीर की चुड़ैल और लंगड़ी रानी "दिद्दा"

भारत वर्ष का इतिहास विश्व के प्राचीनतम इतिहासों में से एक है. कल तक जो भारत के इतिहास को केवल 3000 वर्ष प्राचीन ही मानते थे, वो हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की संस्कृति के अवशेष मिलने के बाद अब इसे प्राचीनतम मानाने लगे है. पुरातत्व विभाग को अब उत्तर प्रदेश के सिनौली में मिले नए अवशेषों से यह सिद्ध होता है कि मोहनजोदड़ो के समान्तर में एक और सभ्यता भी उस समय अस्तित्व में था. यह सभ्यता योद्धाओं का था क्योंकि अवशेषों में ऐसे अवशेष मिले है, जो योद्धाओं के द्वारा ही उपयोग किया जाता था, जैसे तलवार रथ. इस खोज की एक विशेषता यह भी है कि यहाँ पर ऐसे भी अवशेष मिले है, जो नारी योद्धाओं के है. इस से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस संस्कृति में नारी योद्धा भी रही होंगी. भारतीय संस्कृति और इतिहास में नारियों का विशेष स्थान रहा है. परन्तु हम आज झाँसी की रानी, रानी दुर्गावती और रानी अवन्तिबाई तक ही सिमित रह गए है. इनके अलावा और भी कई और महान योद्धा स्त्रियाँ हुई है भारत के इतिहास में. जैसे रानी अब्बक्का चौटा और कश्मीर की चुड़ैल रानी और लंगड़ी रानी के नाम से विख्यात रानी दिद्दा. आज हम कश्मीर की रानी दिद्दा के बारे म