The Puratchi Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कांग्रेस

संजय गाँधी: प्रधानमंत्री माँ का ताकतवर बेटा

सत्ता मे न होते हुए भी ताकत इसी इंसान के पास थी. इंदिरा सिर्फ नाम की प्रधानमत्री रह गई थी. इनके जीवित रहने तक हर एक फैसला लगभग यही करते थे. महज 25 वर्ष की आयु में इनका विवादों से नाता जुड़ा और ऐसा जुड़ा की मरने के बाद भी यह नाता नहीं टुटा. मारुती कार हो, 1975 का आपातकाल हो या फिर नसबंदी हर जगह इनका नाम जुड़ता रहा है. 1980 तक किसी भी पद पर नहीं होने के बाद भी किसी में हिम्मत नहीं थी कि इनकी बात काट दे. उस समय कांग्रेस के कई नेताओं के सर इनके आगे झुकते थे. मैं बात कर रहा हूँ स्वाभाव से जिद्दी किसी नियम को न मानाने वाले और तेज रफ्तार को पसंद करने वाले कांग्रेस के युवा नेता और एक प्रधानमंत्री के सबसे प्यारे बेटे संजय गाँधी के बारे में.

इंदिरा और इमरजेंसी

  भारत देश 15 अगस्त1947 में आजाद हुआ है. अपनी आजादी के बाद से ही भारत ने लोकतंत्र को अपनाया ही और विश्व में सबसे बड़ा देश है जिसने लोकतंत्र व्यवस्था को सफलतापूर्वक बनाये रखा. पर इस लोकतांत्रिक देश के 73 वर्षों के लंबे इतिहास में 1975 का 25-26 जून ऐसा दिन है, जो इसका लोकतांत्रिक देश पर काले धब्बे जैसा है. 1975 का वो दिन था आपातकाल का, इमरजेंसी का. जब एक प्रधानमंत्री ने सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए पुरे देश में आपातकाल लगा दिया था. वही आपातकाल जिसमे कांग्रेस को छोड़ बाकि सभी पार्टियों को अवैध करार दे दिया गया. हर एक बड़ा नेता जेल की सलाखों के पीछे था. मीडिया पर भी बैन लगा दिया था और इस तानाशाही के सिंहासन पर बैठी थी इंदिरा गाँधी. पर वो सिर्फ चेहरा थी. असली ताक़त थी  प्रधानमंत्री माँ के बेटे  संजय गाँधी के पास. जो किसी