गुमनाम क्रन्तिवीर: कोमरम भीम Skip to main content

गुमनाम क्रन्तिवीर: कोमरम भीम

कोमरम भीम, ये नाम किसी परिचय का मौहताज नहीं होता, अगर हमें मुगल और अंग्रेजों के इतिहास की स्थान पर हमारे इतिहास से जुड़े लोगों के बारे में पढ़ाया जाता. फिर चाहे वो नायक, हो खलनायक हो या गद्दार हो. हमारे लिए हमारे अतीत को जानना ज्यादा जरुरी है. खैर. ये है तेलंगाना के आदिवासी नेता कोमरम भीम, जिन्होंने जल, जंगल और जमीन का नारा दिया था. बाहुबली से ज्यादा     चर्चित हुए SS राजामौली की आगामी फिल्म RRR, जिन दो क्रांतिकारियों पर आधारित है उनमे से एक कोमरम भीम है, जिसके किरदार में Jr NTR नज़र आने वाले है. बिरसा मुंडा, सिद्दू कान्हू जैसे अन्य आदिवासी नायको की तरह कोमरम भीम का नाम भी प्रचलित होना चाहिए था. परन्तु वो सिर्फ एक स्थानीय नायक बन कर रह गए. यह हमारे शिक्षा प्रणाली का दोष है और कुछ नहीं.

प्रारंभिक जीवन
कोमरम भीम का जन्म 22 अक्टूबर 1901 को तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के संकेपल्ली गांव में गोंड (कोइतुर) जाति के परिवार में हुआ था. कोमरम भीम ने कोई प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त नहीं किया था. उनका जीवन भटकते हुए ही व्यतीत हुआ था. दरअसल हैदराबाद के फारेस्ट गॉर्ड, जमींदार और निजाम आदिवासियों पर तरह तरह के अत्याचार करते थे. वे सब आदिवासियों से उनकी पूरी फसल कर के रूप में यह कह कर ले लेते थे कि यह ज़मीं तो हमारी थी, जिस पर वो खेती कर रहे थे. अवैध रूप से जंगल के पेड़ों को काटने के इल्जाम में आदिवासी बच्चों के हाथो कि उँगलियाँ काट लेते थे. आदिवासियों पर झूठा मुकदमा दायर कर देते थे. इस तरह से कोमरम भीम आदिवासियों का शोषण और उन पर होते अत्याचार को देखते देखते ही बड़े हुए थे. खेती करने के बाद भी उन आदिवासियों के पास कुछ नहीं बचता था. ऐसे में ये आदिवासी बहुत बड़े पैमाने पर पलायन करते थे. आदिवासियों के पक्ष में आवाज़ उठाने की वजह से कोमरम भीम के पिता की हत्या जंगल विभाग के अधिकारियों ने कर दिया. कोमरम भीम अत्यंत क्रोधित हुए. उसके बाद वो संकेपल्ली से सरदारपुर चले गए. वहाँ एक दिन पटवारी लक्ष्मण राव निजाम पट्टादार सिद्दीकी, अन्य 10 लोगों के साथ गाँव में आया और लोगों को गालियाँ देने लगा. साथ ही साथ खेती के बाद जबरन कर वसूल करने के लिए लोगों को परेशान करने लगा. कोमरम के साथ मिलकर वहाँ के लोगों ने इसका विरोध किया. बात झड़प तक पहुंच गई और इस झड़प में कोमरम भीम के हाथों सिद्दीकी मारा गया.
इस घटना के बाद कोमरम भीम वहाँ से अपने साथी कोंडल के साथ पैदल चलते हुए चंद्रपुर चले गए. वहाँ एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक विटोबा ने उनकी मदद की और दोनों को अपने साथ ले गए. विटोबा उस समय निजाम और अंग्रेजों के खिलाफ प्रत्रिका लिखते थे. विटोबा के साथ रहकर कोमरम ने अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषा सीखा. बाद में पुलिस ने विटोबा को गिरफ्तार कर लिया, जिस से प्रेस को बंद हो गया. उसके बाद कोमरम अकेले पड़ गए. मंचरियल रेलवे स्टेशन उनकी मुलाकात एक युवक से हुई, जिसके साथ वो बागान में काम करने के लिए असम चले गए. वहाँ उन्होंने साढ़े चार वर्षों तक काम किया. यहाँ पर भी उन्होंने देखा कि बागान के मालिक मजदूरों पर बहुत अत्याचार करते थे. यहाँ पर कोमरम भीम ने चाय बागान के मजदूरों के अधिकारों के लिए मालिकों का विरोध भी किया. इस संघर्ष के दौरान भीम गिरफ्तार कर लिए गए. चार दिनों के बाद वे जेल से निकलने में कामयाब हुए और मालगाड़ी में सवार होकर बल्लारशाह (चंद्रपुर के पास एक जगह) स्टेशन पहुंचे. असम में रहने के दौरान उन्होंने अल्लूरी सीतारामराजू के बारे में सुना था, जो (आंध्र प्रदेश) में आदिवासियों के संघर्ष का नेत्रित्व कर रहे थे. कोमरम अल्लूरी सीतारामराजू से बहुत प्रभावित हुए. 

पृष्भूमि
बल्लारशाह से लौटने के बाद कोमरम अपनी माँ और भाई सोमू के साथ काकनघाट चले गए. वहाँ उन्होंने लच्छू पटेल के साथ काम किया, जो देवदम गाँव के मुखिया थे. लच्छू ने भीम के शादी की जिम्मेदारी भी ली और उनका विवाह सोम बाई से करवाया. कोमरम ने लच्छू के जमीन से संबंधित मुकदमे को असिफाबाद के अमीनसाब के सामने रखने में मदद की. इस घटना से कोमरम आस पास के गाँव में लोकप्रिय हो गए. कुछ समय बाद कोमरम अपने परिवार के साथ भाबेझारी चले गए और खेती के लिए जंगल की जमीन को साफ किया. पटवारी, जंगल विभाग और चौकीदार फिर से फसल की कटाई के समय गाँव पहुंचे और उन्हें परेशान करने लगे. "यह निजाम की जमीन है" कहकर कोमरम और उनके परिवार को वहाँ से निकल जाने को कहा. इस सिलसिले में कोमरम ने निजाम से मिलने करने का फैसला किया, ताकि वह आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों की शिकायत कर सकें और न्याय माँगे. लेकिन भीम को उनसे मिलने की अनुमति नहीं मिली. बिना हतोत्साहित हुए कोमरम लौटे और उन्हें महसूस हुआ कि "निज़ाम सरकार के खिलाफ ‘क्रांति’ ही एकलौता समाधान बचा है". यही से क्रांति की पृष्टभूमि तैयार हो गई.

गोरिल्ला सेना का गठन
उसके बाद कोमरम ने बारह गाँव (जोड़ेघाट, पाटनपुर, भाबेझारी, टोकेन्नावडा, चलबरीदी, शिवगुडा, भीमानगुंदी, कल्लेगाँव, अंकुसपुर, नरसापुर, कोषागुडा, लीनेपट्टेर) के आदिवासी युवाओं और आम लोगों को संगठित किया. साथ ही अधिकारों के संघर्ष के लिए एक गुरिल्ला सेना का गठन किया। उन्होंने इस क्षेत्र को एक स्वतंत्र गोंडवाना राज्य घोषित करने का माँग रखा. कोमरम भीम की यह मांग स्वतंत्र गोंडवाना राज्य की माँगो की श्रंखला में पहली कड़ी थी. 'तुडुम’ की आवाज़ के साथ अन्दोलन की शुरुआत हो गई. बाबेझारी और जोड़ेघाट में हमला करके गोंड सेना का विद्रोह आरंभ हुआ. इस विद्रोह के बारे में सुनकर निजाम भयभीत हो गया और असिफाबाद के कलेक्टर को कोमरम भीम से समझौता करने को भेजा. निजाम ने आश्वासन दिया कि "आदिवासियों को भूमि का पट्टा दिया जाएगा और अतिरिक्त भूमि कोमरम भीम को स्व शासन हेतु दिया जाएगा. लेकिन कोमरम ने उनके प्रस्ताव को नकार दिया और कहा कि "उनका संघर्ष न्याय के लिए है". कोमरम ने झूठे आरोप में गिरफ्तार किये गए लोगों को छोड़ने की मांग की. साथ ही स्व शासन की माँग करते हुए निजाम को गोंड लोगों के स्थान से निकल जाने को कहा.
विद्रोह की शुरुआत होते ही गोंड आदिवासियों ने अत्यंत उत्साह और जूनून के साथ अपने जमीन की रक्षा की. कोमरम के नेतृत्व कौशल ने लोगों को "जल जंगल जमीन" के आन्दोलन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और भविष्य को बचाने के लिए लोगों ने आखरी सांस तक लड़ने का निश्चय किया.  इसी समय कोमरम भीम ने ‘जल, जंगल और जमीन’ का नारा भी दिया.

विद्रोह का चरम और कोमरम का बलिदान
निजाम ने कोमरम की मांगों को ठुकरा दिया और गोंड आदिवासियों पर उत्पीड़न जारी रहा. इसके साथ ही निजाम ने भीम को मारने की योजना बनाने लगा. तहसीलदार अब्दुल सत्तार ने इस क्रूर षड्यंत्र को अंजाम दिया और कप्तान एलिरजा ब्रांड्स के साथ 300 सैनिकों को लेकर बाघेजारी और जोड़ेघाट की पहाड़ियों में भेज दिया. निजाम की सेना कोमरम और उनकी सेना को पकड़ने में नाकाम रही. इसलिए उन्होंने कुडु पटेल (गोंड) को  रिश्वत देकर उसे निजाम का मुखबिर बना लिया. जिसने उन्हें कोमरम की सेना के बारे में बताया.
अक्टूबर, 1940 की एक सुबह में जोड़ेघाट की महिलाओं ने गाँव के आस पास कुछ सशस्त्र पुलिस कर्मियों को देखा था, जो कोमरम भीम की खोज में थे. कोमरम, जो अपने कुछ सैनिकों के साथ वहाँ ठहरे हुए थे, पुलिस के आने की खबर सुनकर सशस्त्र तैयार हो गए. हालाँकि ज्यादातर सैनिक शस्त्र के नाम पर कुल्हाड़ियाँ, तीर-धनुष, बांस की छड़ी आदि ही इकठ्ठा पाए. अब्दुल सत्तार ने एक दूत भेजकर कोमरम से आत्मसमर्पण करवाने का प्रयास किया. परन्तु तीसरी बार आत्मसमर्पण की मांग को ठुकराने पर, सत्तार ने सीधा गोली चलने के आदेश दे दिया. कोमरम और उनके सैनिक बन्दूक के आगे असहाय थे और ज्यादा कुछ न कर सके. इस घटना में कोमरम के अलावा 15 और सैनिक शहीद हुए. पूर्णिमा के दिन हुई इस घटना से पूरे आदिवासी समाज में उदासी छा गई और मातम सा माहौल बन गया. शहीदों की लाश को बिना मृत्यु संस्कार के जला दिया गया था, इसलिए बहुत ही कम लोगों को शहीदों को देखने मिला. पूर्णिमा की उस रात में कोमरम के सैकड़ों अनुयायियों ने आदिवासियों के पारम्परिक हथियार धनुष, तीर और भाले से पुलिस का बहादुरी से सामना किया और अपने जान की कुर्बानी दी. 

कोमरम भीम, भगत सिंह की मृत्यु के बाद उनके बारे में सुन कर बहुत प्रभावित हुए थे. वो निजाम के हिन्दू विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ने के कारण हिन्दू योद्धा भी कहलाए. असिफाबाद जिले का नाम बदल कर इन्ही के नाम पर कोमरम भीम रख दिया गया है. ऐसे महान आदिवासी नयाक को सत सत बार नमन.

जय हिन्द
वंदेमातरम

#TribalLeaderKomramBheem #RRR #SS Rajamouli #RamCharan #JrNTR #Adivasi #BhagatSingh #JalJungleZameen #Telangana

Comments

Popular posts from this blog

राजा पुरु और सिकंदर का युद्ध

भारत प्राचीन काल से ही अति समृद्ध देश रहा है. इसके साक्ष्य इतिहास में मिलते है. इसी वजह से भारत को सोने की चिड़ियाँ कहा जाता था. यह भारत की समृद्धि ही थी, जिसके वजह से विदेशी हमेशा से ही भारत की तरफ आकर्षित हुए है और भारत पर आक्रमण कर भारत को विजयी करने की कोशिश करते आए है. भारत पर आक्रमण करने वालों में सिकंदर (Alexander), हूण, तुर्क, मंगोल, मुगल, डच, पुर्तगाली, फ्रांसिसी और ब्रिटिश प्रमुख है. आज से हम भारत पर हुए सभी विदेशी आक्रमणों की चर्चा करेंगे. साथ ही साथ हम ऐसे महान राजा, महाराजा और वीरांगनाओं पर भी चर्चा करेंगे, जिन्होंने इन विदेशी आक्रांताओ के विरुद्ध या तो बहादुरी से युद्ध किया या फिर उन्हें पराजित कर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. यह केवल एक इसी लेख में लिख पाना संभव नहीं है. वजह से इसके मैं कई भागों में लिखूँगा. इस कड़ी के पहले भाग में हम बात करेंगे सिकंदर की, जिसे यूरोपीय और कुछ हमारे इतिहासकार महान की उपाधि देते है. हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि क्या सिकंदर वास्तव में इतना महान था या फिर यूरोपीय इतिहासकारों ने सिकंदर के बारे में कुछ ज्यादा ही बढ़ा चढ़ा कर लिखा है? इसमें हम बह

वरदराजन मुदालियर: मुंबई अंडरवर्ल्ड का पहला हिन्दू डॉन

मुंबई अंडरवर्ल्ड के पिछले भाग में हमने पढ़ा था,  करीम लाला  के बारे में, जिसने मुंबई अंडरवर्ल्ड को बनाया. आज हम बात करेंगे मुंबई अंडरवर्ल्ड के उस डॉन के बारे में, जिसे शायद सबसे काम आंका गया और इसी वजह से उसके बारे में ज्यादा बात नहीं होता. इसका शायद एक बड़ा कारण यही रहा है कि इस डॉन का दाऊद इब्राहिम से कोई खास लेना देना नहीं था. अंडरवर्ल्ड के उन्ही डॉन के बारे ज्यादा पढ़ा और लिखा जाता है, जिनका दाऊद इब्राहिम से कोई रिश्ता रहा हो. जैसे करीम लाला, जिसके पठान गैंग के साथ दाऊद इब्राहिम की दुश्मनी थी और हाजी मस्तान, जिसके गैंग में रह कर दाऊद ने सभी काम सीखा था. शायद यही कारण रहा है इस डॉन के उपेक्षित रहने का. हम बात कर रहे है मुंबई अंडरवर्ल्ड के पहले हिन्दू डॉन के बारे में, जिसका नाम है वरदराजन मुनिस्वामी मुदालियर. आइए देखते है  इसके बारे में. प्रारंभिक जीवन वरदराजन मुदालियर का जन्म मद्रास प्रेसिडेंसी के तूतीकोरन (आज का थूटुकुडी, तमिलनाडु) में 1 मार्च 1926 में हुआ था. उसका परिवार आर्थिक रूप से संपन्न नहीं था. तूतीकोरन में ही उसकी प्रारम्भिक शिक्षा हुआ. उसके बाद मुदालियर वही पर नौकरी करने लगा

भारत चीन विवाद के कारण

भारत और चीन के बीच का तनाव बढ़ते ही जा रहा है. 5 मई को धक्के मुक्की से शुरू हुआ यह सिलसिला 15 जून को खुनी झड़प तक पहुँच गया. चीन ने कायरता से भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया, जिसमें हमारे 20 वीर सिपाही वीरगति को प्राप्त हुए. उसके बाद जब भारतीय सैनिकों ने कार्यवाही किया तो उसमें चीन के कम से कम 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए. हालाँकि चीन ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया. उसके बाद अब स्थिति यहाँ तक पहुँच चुका है कि सीमा पर गोलीबारी भी शुरू हो चुका है. यह गोलीबारी 45 वर्षों के बाद हुआ है. आज हम यहाँ यह समझने की कोशिश करेंगे कि चीन आखिर बॉर्डर पर ऐसे अटका हुआ क्यों है? चीन भारत से चाहता क्या है? चीन के डर की वजह क्या है? भारत के साथ चीन का सीमा विवाद पुराना है, फिर यह अभी इतना आक्रामक क्यों हो गया है? इन सभी के पीछे कई कारण है. जिसमें से कुछ मुख्य कारण है और आज हम उसी पर चर्चा करेंगे. चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) One Road, One Belt. जिसमें पिले रंग से चिंहित मार्ग चीन का वर्तमान समुद्री मार्ग है . चीन का यह महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट 62 बिलियन डॉलर की लागत से बन रहा है. यह प्रोजेक्ट चीन के

गल्वान घाटी गतिरोध : भारत-चीन विवाद

  भारत और चीन के बीच में बहुत गहरे व्यापारिक रिश्ते होने के बावजूद भी इन दोनो देशों के बीच टकराव होते रहे है. 1962 और 1967 में हम चीन के साथ युद्ध भी कर चुके है. भारत चीन के साथ 3400 KM लम्बे सीमा को साँझा करता है. चीन कभी सिक्किम कभी अरुणाचल प्रदेश को विवादित बताता रहा है और अभी गल्वान घाटी और पैंगॉन्ग त्सो झील में विवाद बढ़ा है. पर फ़िलहाल चीन गल्वान घाटी को लेकर ज्यादा चिंतित है और उसकी चिंता भी बेकार नहीं है. दोनों सेना के उच्च अधिकारियो के बीच हुए, बातचीत में दोनों सेना पहले पीछे लौटने को तो तैयार हो गई. पर बाद में चीन ने गल्वान घाटी में भारत द्वारा किये जा रहे Strategic Road का निर्माण काम का विरोध किया और जब तक इसका निर्माण काम बंद न हो जाये तब तक पीछे हटने से मना कर दिया. भारत सरकार ने भी कड़ा निर्णय लेते हुए पुरे LAC (Line of Actual Control) पर Reserve Formation से अतिरिक्त सैनिको को तैनात कर दिया है. एक आंकड़े की माने तो भारत ने LAC पर 2,25,000 सैनिको को तैनात कर दिया है, जिसमे 

भारत और वैदिक धर्म के रक्षक पुष्यमित्र शुंग

विदेशी आक्रांताओं के प्रथम कड़ी में हमने सिकंदर के भारत पर आक्रमण और राजा पुरु के साथ युद्ध के विषय में चर्चा किया था. विदेशी आक्रांताओं की द्वितीय कड़ी में हम ऐसे एक महान राजा के विषय में चर्चा करेंगे, जिसे एक षड़यंत्र कर इतिहास के पन्नों से मिटाने के लिए हर संभव प्रयत्न किया गया. कभी उसे बौद्ध धर्म का कट्टर विरोधी और बौद्ध भिक्षुकों का संहारक कहा गया, कभी उसे कट्टर वैदिक शासन को पुनः स्थापित करने वाला कहा गया. किन्तु वामपंथी इतिहासकारों ने कभी उस महान राजा को उचित का श्रेय दिया ही नहीं. क्योंकि वह एक ब्राम्हण राजा था. यही कारण है कि आज वह राजा, जिसे "भारत का रक्षक" का उपनाम दिया जाना चाहिए था, भारत के इतिहास के पन्नों से विलुप्त कर दिया गया है. हम बात कर रहे है पुष्यमित्र शुंग की, जिन्होंने भारत की रक्षा यवन (Indo Greek) आक्रमण से किया. सिकंदर (Alexander) के आक्रमण के बाद का भारत (मगध साम्राज्य) सिकंदर के भारत पर आक्रमण और राजा पुरु के साथ युद्ध के बाद आचार्य चाणक्य ने नंदवंश के अंतिम राजा धनानंद को राजगद्दी से पद्चुस्त कर चन्द्रगुप्त को मगध का राजा बनाया. यहीं से मगध में मौर्