भारत के बुद्धिजीवियों और सेक्युलरों का दोहरा चरित्र Skip to main content

भारत के बुद्धिजीवियों और सेक्युलरों का दोहरा चरित्र

शुतुरमुर्ग एक ऐसा पक्षी है, जो मिट्टी में अपने सर को धँसा कर शायद यह अपने आसपास की परेशानी से या आसपास के खतरे से या आसपास के परिस्थितियों से खुद को अलग करने की कोशिश करता है. शुतुरमुर्ग की हरकत शायद आपको विचित्र लग सकता है. परंतु इस से भी ज्यादा यह तब विचित्र लगता है, जब शुतुरमुर्ग की तरह ही इंसान भी मिट्टी में अपने सर को धँसा कर बैठ जाते है. यह किसी खतरे से नहीं परंतु अपने दोहरे चरित्र की वजह से ऐसा करते है. जब किसी इंसान की हत्या या किसी बहन बेटी के साथ दुष्कृत्य कुछ असामाजिक तत्त्वों के द्वारा कर दिया जाता है, तब यह लोग सबसे पहले उन इंसान/बहन बेटी का धर्म या जाति के बारे में जानने के बाद अपने प्रोपेगंडा के लिए लाभ होने पर ही कुछ बोलते है और अगर उनके प्रोपेगंडा को लाभ न होने पर, वो शुतुरमुर्ग की तरह मिट्टी में अपने सर को धँसा देते है और चुप रहते है. आज हम कुछ ऐसे ही लोगों की मानसिकता के बारे में बात करेंगे.


एक भीड़ द्वारा किसी एक इंसान की पिट पिट का हत्या कर देने को लिंचिंग कहते है. यह कई कारणों से हो सकता है. आपसी दुश्मनी की वजह से, कोई निजी स्वार्थ सिद्ध करने की वजह से या फिर किसी तरह के अजेंडे को फैलाने के लिए. परंतु यह यही पर नहीं नहीं रुकता. यहाँ से कुछ बुद्धिजीवी, सेक्युलर और मीडिया के लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने लगते है और बिना किसी तथ्य के सामने आए, बस अपना अपना राग अलापने लगते है और ऐसा दिखने लगते है जैसे भारत देश में किसी वर्ग विशेष पर बहुत ही ज्यादा अत्याचार हो रहा है. जबकि कई बार सच्चाई एकदम अलग होता है. परन्तु जब इसी प्रोपेगंडा को मीडिया हाउस, बुद्धिजीवी फैलाने लगते है, तो इससे दो वर्गों में असुरक्षा की भावना बढ़ने लगती है और बाद में इसके दुष्परिणाम धीरे धीरे सामने आते है. ऐसा ही हुआ जब तबरेज अंसारी की लिंचिंग हुई और इसके खिलाफ कई लोग प्रचार करने लगे. कुछ टिक टॉकर्स ने तो यहाँ तक कहा कि कल अगर उसी का बेटा कुछ करे तो उसे आतंकवादी मत कहना. कुछ बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज को भारत में डर लगने लगा. भारत के उपराष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के समाप्ति के भाषण में यहाँ तक कह दिया कि भारत के अल्पसंख्यकों में भय है. यहाँ पर वो जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी की नहीं, बल्कि केवल एक विशेष अल्पसंख्यकों की बात कर रहे थे. जो वास्तव में दूसरा बहुसंख्यक है. वो इस बात को भूल गए थे कि अगर ऐसा कुछ होता तो वो भारत देश के उपराष्ट्रपति के पद पर नहीं होते.

कुछ ऐसा ही हुआ कठुआ केस में. जहाँ 8 वर्ष की बच्ची का बलात्कार होने के बाद लगभग पूरा बॉलीवुड उस घटना के खिलाफ उतर आया था. अच्छा भी था. क्योंकि एक बलात्कारी केवल बलात्कारी होता है और उस से किसी को सहानुभूति नहीं होना चाहिए.. परन्तु यहाँ पर भी इसे साम्प्रदायिकता का चोला पहना दिया गया और उस से भी एक कदम बढ़ कर भारत देश को ही रेप कैपिटल बताया जाने लगा. जिसे विदेशी मीडिया ने भी दिखाया और दिखाए भी क्यों न? वो भारत में आकर के तो तथ्यों की छानबीन तो नहीं ही करेंगे. वो तो वही बात कहेंगे, जो भारत देश के बड़े बड़े लोग, जिसे आजकल सेलिब्रिटी कहा जाता है, कहेंगे. पर आज भी भारत कई यूरोपियन देशों, ब्रिटेन और अमेरिका से कही ज्यादा सुरक्षित है महिलाओं के लिए. पर हम आज इस पर चर्चा नहीं कर रहे.

गलत को गलत कहने में कोई बुराई नहीं है. परंतु यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि जब आरोपी किसी अल्संख्यक धर्म विशेष का हो और पीड़ित बहुसंख्यक धर्म का हो या फिर उस राज्य में कांग्रेस की सरकार हो, तब यही बुद्धिजीवी, सेक्युलर और मीडिया के लोग शुतुरमुर्ग की तरह मिट्टी में अपना सर धँसा लेते है और कोई कुछ नहीं बोलता. यह कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर कुछ नहीं बोलते. यह सिक्खों के नरसंहार पर कुछ नहीं बोलते. यहाँ तक कि अपने सबसे पसंदीदा मुद्दे 2002 में भी यह गोधरा कांड पर कुछ नहीं बोलते. जिसमें एक धर्म विशेष की भीड़ के द्वारा साबरमती ट्रेन के एक डब्बे को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया गया था. यह अजमेर रेप केस, जो शायद भारत का सबसे बड़ा रेप केस है, सूरत रेप केस, वड़ोदरा रेप केस और बुंदेलशहर रेप केस के बारे में बात नहीं करेंगे. यह अपने धर्म का मजाक बनाने वाले का गाला काटने वालों का समर्थन खुल कर करेंगे. वहीं अगर इसी धर्म विशेष का कोई दूसरे धर्म के देवी देवताओं का मजाक बनाता है, तो उसे फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के नाम पर बचाने पहुंच जाते है. यह अंकित शर्मा, दिलबर नेगी, कमलेश तिवारी, अंकित सक्सेना, निकिता तोमर, पालघर पर कुछ नहीं बोलेंगे. अब इसी क्रम में एक नाम और जुड़ गया है रिंकू शर्मा का, पर यहाँ पर बुद्धिजीवी शुतुरमुर्ग की तरह अपना सर कही धंसाए हुए है.
  
अब कुछ लोग कहेंगे कि पुलिस की जाँच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया. मैं जिन बुद्धिजीवियों की बात कर रहा हूँ, वो किसी जाँच में विश्वास नहीं करते. इसके कई उदाहरण आपको देखने को मिल जायेगा. अगर हालिया घटना की बात करें, तो 26 जनवरी के दिन हुए किसान आंदोलन के ट्रेक्टर परेड के दिन एक किसान की मौत ट्रेक्टर पर से गिरने की वजह से हो गई. परंतु कई बड़े बड़े बुद्धिजीवी, जिसमें एक बड़े पत्रकार राजदीप सरदेसाई भी शामिल है, यही झूठा प्रोपोगंडा फैलाते रहें कि उस किसान की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई! जबकि पुलिस ने एक भी गोली नहीं चलाया था. कई समाचार चैनल ऐसा झूठा प्रचार करते पकड़े गए है. यह नया नहीं है और न ही आज खत्म हो जाएगा. क्योंकि अगर सरकार इसे रोकने के लिए कोई कानून बनाएगी, तो सरकार को यह तानाशाह कहना शुरू कर देंगे. अर्थात हम भले ही झूठ बोल रहे हों, अगर तुमने हमें रोका तो तुम तानाशाह, अल्पसंख्यकों की आवाज दबा रहे है, उन पर अत्याचार कर रहे है, जैसे बातें सामने निकल कर आती है. सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि कल तक जिसे एक कवी समझ कर बहुत ही ज्यादा प्यार दिया था, वह आज केवल एक धर्म विशेष का धर्मांध ही निकला!

इन जैसे शुतुरमुर्गों के की वजह से आज समाज के वर्गों में खाई सी बन गई है. कल तक जो एक दूसरे के सुख दुःख में बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे, वो आज एक दूसरे से दुरी बना रहे है और एक दूसरे को शक की नजरों से देख रहे है. इसी में कुछ नेता अपनी अपनी राजनीती को चमकाने में लगे हुए है. नेताओं का तो स्वाभाव हो सकता है, जनता की घरों में आग लगा कर उस पर खुद की रोटियाँ सेकना. परंतु इन बुद्धिजीवियों को इस से क्या लाभ होता होगा? सीधा सा जवाब है, भारत विरोधी ताकतों के हाथों इनका बिका होना. इसमें कोई दो राय नहीं है. अगर आज थोड़ा सा इंटरनेट का सहारा लेंगे, तो यह बात आपको बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा. क्योंकि आप जब भी इस धर्म विशेष समुदाय से सवाल करेंगे, तब यही बुद्धिजीवी इनके बचाव में आ जाएंगे और यह दलील देंगे कि यह अनपढ़ है. इसी वजह से इनमें कट्टरता भरी है. यह बात पूर्णतः सत्य भी है. परंतु यही बुद्धिजीवी इन्हे जाहिल बनाए भी रखना चाहते है. तभी तो इनका दुकान चलेगा. वरना इनका दुकान बंद हो जाएगा और वह धर्म विशेष भी शायद ऐसे ही जाहिल रह कर अपना घर जला कर ऐसे लोगों को रोटी सेकने देते है.

यहाँ बात केवल इनके खुद के घरों के जलने तक ही सिमित नहीं है. इनके घरों की आग के दायरे में हमारे घर भी आ रहे है. यह वो बुद्धिजीवी है, जो इस भारत देश को दीमक की तरह खोखला करने में लगे हुए है और यह भले कामयाब हो या न हो, परंतु यह एक बार अराजकता तो जरूर फैला देते है. देश की राजधानी कई बार इस बात का उदाहरण बन चुकी है. परंतु हमें इस बात को समझना होगा कि ऐसी दोहरी मानसिकता और दोहरे विचार रखने वाले वाले लोगों किसी के सगे नहीं होते. इन्हे रोका जाना बहुत जरुरी है. भारत में जब जब कोई ऐसी मौत मरता है, तब तब उसके साथ हिंदुस्तान मरता है. अंत में मैं मेरी लिखी कविता की चंद पंक्तियों के साथ अपनी बात को यही समाप्त करता हूँ.

कैसे लड़ रहे एक दूसरे से,
जबकि प्यार का पैगाम था.
नरफत में हैवान बन गया,
कल तक जो एक इंसान था.
नफरत की आँधी में जल गया,
जो प्यार का गुलिस्तान था.
इंसानियत की लाशें गिरी,
जो मरा वो हिंदुस्तान था.

जय हिन्द
वन्दे मातरम



यह भी पढ़ें

Comments

Popular posts from this blog

गल्वान घाटी गतिरोध : भारत-चीन विवाद

  भारत और चीन के बीच में बहुत गहरे व्यापारिक रिश्ते होने के बावजूद भी इन दोनो देशों के बीच टकराव होते रहे है. 1962 और 1967 में हम चीन के साथ युद्ध भी कर चुके है. भारत चीन के साथ 3400 KM लम्बे सीमा को साँझा करता है. चीन कभी सिक्किम कभी अरुणाचल प्रदेश को विवादित बताता रहा है और अभी गल्वान घाटी और पैंगॉन्ग त्सो झील में विवाद बढ़ा है. पर फ़िलहाल चीन गल्वान घाटी को लेकर ज्यादा चिंतित है और उसकी चिंता भी बेकार नहीं है. दोनों सेना के उच्च अधिकारियो के बीच हुए, बातचीत में दोनों सेना पहले पीछे लौटने को तो तैयार हो गई. पर बाद में चीन ने गल्वान घाटी में भारत द्वारा किये जा रहे Strategic Road का निर्माण काम का विरोध किया और जब तक इसका निर्माण काम बंद न हो जाये तब तक पीछे हटने से मना कर दिया. भारत सरकार ने भी कड़ा निर्णय लेते हुए पुरे LAC (Line of Actual Control) पर Reserve Formation से अतिरिक्त सैनिको को तैनात कर दिया है. एक आंकड़े की माने तो भारत ने LAC पर 2,25,000 सैनिको को तैनात कर दिया है, जिसमे 

कविता: भारत देश

भारत में अक्सर बहस होता रहता है कि एक धर्म विशेष पर बहुत जुल्म हो रहे है. उन्हें परेशान किया जा रहा है. परंतु सच यह है कि वह धर्म विशेष भारत देश में जितने आराम से और स्वतंत्रता से रह रहे हैं, उतनी स्वतंत्रता से वह कहीं और नहीं रह सकते. यह वही भारत देश है, जहाँ वोट बैंक की राजनीती के लिए लोगों को उनके जाति और धर्म के नाम पर बाँटा जाता है. जहाँ का युवा "इस देश का कुछ नहीं हो सकता" कह कर हर बात को टाल देता है. जहाँ देश भक्ति सिर्फ क्रिकेट मैच या आतंकवादी हमले पर ही जागती है. जहाँ जुर्म होते देख गाँधी की अहिंसा याद आती है. इन्ही सभी बातों को ध्यान में रख कर कुछ दिन पहले मैंने एक कविता लिखा था, जिसे आप सब के सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ, जिसका शीर्षक है, "भारत देश" भारत देश एक तरफ देश की सीमा पर, सिपाही अपना खून बहता है. वहीं कड़ी सुरक्षा में रहने वाला, खुद को असुरक्षित पाता है. जहाँ कायर शराफत की चादर ओढ़े है, और अपराधी देश को चलता है. जहाँ अपनी गलती कोई नहीं मानता, पर दूसरों को दोषी ठहराता है. वही ए मेरे प्यारे दोस्त, भारत देश कहलाता है. जहाँ इंसान को इंसानियत से नहीं, भाषा...

भारत चीन विवाद के कारण

भारत और चीन के बीच का तनाव बढ़ते ही जा रहा है. 5 मई को धक्के मुक्की से शुरू हुआ यह सिलसिला 15 जून को खुनी झड़प तक पहुँच गया. चीन ने कायरता से भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया, जिसमें हमारे 20 वीर सिपाही वीरगति को प्राप्त हुए. उसके बाद जब भारतीय सैनिकों ने कार्यवाही किया तो उसमें चीन के कम से कम 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए. हालाँकि चीन ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया. उसके बाद अब स्थिति यहाँ तक पहुँच चुका है कि सीमा पर गोलीबारी भी शुरू हो चुका है. यह गोलीबारी 45 वर्षों के बाद हुआ है. आज हम यहाँ यह समझने की कोशिश करेंगे कि चीन आखिर बॉर्डर पर ऐसे अटका हुआ क्यों है? चीन भारत से चाहता क्या है? चीन के डर की वजह क्या है? भारत के साथ चीन का सीमा विवाद पुराना है, फिर यह अभी इतना आक्रामक क्यों हो गया है? इन सभी के पीछे कई कारण है. जिसमें से कुछ मुख्य कारण है और आज हम उसी पर चर्चा करेंगे. चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) One Road, One Belt. जिसमें पिले रंग से चिंहित मार्ग चीन का वर्तमान समुद्री मार्ग है . चीन का यह महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट 62 बिलियन डॉलर की लागत से बन रहा है. यह प्रोजेक्ट चीन के...

कविता: नारी शक्ति

नारी को सनातन धर्म में पूजनीय बताया गया है और देवी का स्थान दिया गया है. तभी कहा गया है कि " यत्र नारी पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता." अर्थात जहाँ नारी की पूजा होती है, देवताओं का वहीं वास होता है. यहाँ पूजा का मतलब है सम्मान. परंतु यह समाज धीरे धीरे पुरुष प्रधान बनता गया. नारी और उनके अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता गया. हालाँकि स्थिति पहले से कुछ हद तक सुधरी जरूर है. परंतु यह प्रत्येक जगह नहीं. आज भी कही कही स्थिति दयनीय है. इसे बदलने की जरुरत है. नारी शक्ति पर मैंने यह कविता लिखा है, जिसका शीर्षक ही है नारी शक्ति.  नारी शक्ति नारी तू कमजोर नहीं, जीवन का आधार है. तुझ बिन जीवन तो, क्या असंभव पूरा संसार है. तू माँ है बहन है बेटी है, तू शिव में शक्ति का इकार है. तुझ बिन शिव शव है, ये मनुष्य तो निराधार है. तू काली है तू दुर्गा है, तू शक्ति का श्रोत है. तू भवानी जगदम्बा है, तू ही जीवन ज्योत है. क्षमा में तू गंगा है, ममता में तू धरती है. तू युद्ध में रणचंडी है, जीवनदायनी प्रकृति है. जय हिन्द वंदेमातरम

भारत और वैदिक धर्म के रक्षक पुष्यमित्र शुंग

विदेशी आक्रांताओं के प्रथम कड़ी में हमने सिकंदर के भारत पर आक्रमण और राजा पुरु के साथ युद्ध के विषय में चर्चा किया था. विदेशी आक्रांताओं की द्वितीय कड़ी में हम ऐसे एक महान राजा के विषय में चर्चा करेंगे, जिसे एक षड़यंत्र कर इतिहास के पन्नों से मिटाने के लिए हर संभव प्रयत्न किया गया. कभी उसे बौद्ध धर्म का कट्टर विरोधी और बौद्ध भिक्षुकों का संहारक कहा गया, कभी उसे कट्टर वैदिक शासन को पुनः स्थापित करने वाला कहा गया. किन्तु वामपंथी इतिहासकारों ने कभी उस महान राजा को उचित का श्रेय दिया ही नहीं. क्योंकि वह एक ब्राम्हण राजा था. यही कारण है कि आज वह राजा, जिसे "भारत का रक्षक" का उपनाम दिया जाना चाहिए था, भारत के इतिहास के पन्नों से विलुप्त कर दिया गया है. हम बात कर रहे है पुष्यमित्र शुंग की, जिन्होंने भारत की रक्षा यवन (Indo Greek) आक्रमण से किया. सिकंदर (Alexander) के आक्रमण के बाद का भारत (मगध साम्राज्य) सिकंदर के भारत पर आक्रमण और राजा पुरु के साथ युद्ध के बाद आचार्य चाणक्य ने नंदवंश के अंतिम राजा धनानंद को राजगद्दी से पद्चुस्त कर चन्द्रगुप्त को मगध का राजा बनाया. यहीं से मगध में मौर्...