हाजी मस्तान: मुंबई अंडरवर्ल्ड का सबसे शरीफ डॉन Skip to main content

हाजी मस्तान: मुंबई अंडरवर्ल्ड का सबसे शरीफ डॉन

मुंबई अंडरवर्ल्ड के पिछले दो लेखों में हमने दो डॉन, करीम लाला, जिसने मुंबई अंडरवर्ल्ड की स्थापना किया और वरदराजन मुदालियर, मुंबई अंडरवर्ल्ड का पहला हिन्दू डॉन, के बारे में पढ़ा. आज हम बात करने वाले है मुंबई के ऐसे डॉन की, जो इन दोनों डॉन से ज्यादा पैसे वाला था, इन दोनों डॉन से ज्यादा पहुँच रखता था. एक ऐसे डॉन की जिसने अपराध को उसूलों के साथ ऐसा मथा कि ये लोगों के बीच एक गैंगस्टर नहीं, बल्कि उनका मसीहा बनकर उभरा. एक ऐसे डॉन की, जिसका कहा ही उस समय का अलिखित कानून माना जाता था. एक ऐसे डॉन की, जिसने खुद वरदराजन मुदालियर को एक डॉन बनाया था और तीनों डॉन के बीच में मुंबई का बँटवारा किया था. एक ऐसे डॉन की, जिसने मुंबई को अपनी माशूका कहा और एक माशूका के जैसा उसका ख्याल भी रखा. कभी मुंबई को गन्दा नहीं किया. एक ऐसे डॉन की, जिसने बॉलीवुड और राजनीति को नए नए नियम दिए. एक ऐसे डॉन की, जिसके जैसा राज और उसका समय वापस लाने की कामना करते हुए खुद पुलिस के बड़े अधिकारी कहते है कि अगर यह तय है कि मुंबई से अंडरवर्ल्ड को खत्म नहीं किया जा सकता, तो हमें हाजी मस्तान जैसा डॉन और उसी का समय वापस चाहिए. एक ऐसे डॉन की, जिसके 20 वर्ष के जुर्म की जिंदगी में उस पर एक भी हत्या का आरोप नहीं लगा. क्योंकि उसने कभी किसी का हत्या किया ही नहीं था. एक ऐसी डॉन की, जिसने कभी भी नशे का व्यापर नहीं किया. वह उन्ही सामानों की तस्करी करता था, जिनकी इजाजत कानून नहीं देता था. उनकी नहीं, जिसकी इजाजत समाज नहीं देता. एक ऐसे डॉन की, जिसने जब जुर्म की दुनिया से रिश्ता तोड़ा, तो ऐसा तोड़ा कि वापस पलट कर नहीं देखा. हम बात कर रहे हैं हैदर मस्तान मिर्जा की, जिसे लोग हाजी मस्तान के नाम से जानते हैं.

प्रारंभिक जीवन
हैदर मस्तान मिर्जा का जन्म मद्रास प्रेसिडेंसी (आज तमिलनाडु) के कुड्डलोर जिले के पनईकुलम नामक गाँव में 1 मार्च 1926 के दिन हुआ था. हैदर मस्तान मिर्जा का परिवार बहुत गरीब था और बॉम्बे (आज मुंबई) जाने से पहले वे कुड्डलोर के समुद्री इलाके में रहते थे. मस्तान मिर्जा 8 वर्ष की आयु में मद्रास से बॉम्बे आया था और वहाँ के क्रॉफोर्ड मार्किट में एक साइकिल रिपेयर की दुकान चलाते थे. करीब 10 वर्षों तक मस्तान मिर्जा वहीं उसी साइकिल की दुकान पर बैठ कर दुनिया को आगे जाते और बदलते देखता रहा. एक तरफ जहाँ मुंबई की चकाचौंध थी, वहीं दूसरी तरफ गरीबी का कला अँधेरा. बचपन से ही मस्तान मिर्जा बड़ी गाड़ियों को देख कर, वैसी गाड़ी लेने के सपने देखता था. परन्तु इस साइकिल रिपेयर की दुकान से कुछ नहीं हो रहा था. मस्तान मिर्जा अपने दोस्तों के कहने पर मुंबई डॉक पर एक कुली का काम करने लगा. उस समय पानी के जहाज चला करते थे. तब जो लोग हज पर जाते थे, वहाँ से सोना और महँगी घडी और रेडियो लेकर आते थे. परन्तु यहाँ पर कस्टम लगने की वजह से मस्तान मिर्जा अपने कपड़ों में छुपा कर, उनका सामान बंदरगाह के बहार निकलने लगा. इस से उसकी कमाई भी बढ़ी. तभी वहाँ के एक अरब तस्कर शेख मोहम्मद अल गालिब की नजर मस्तान मिर्जा पर पड़ी. उसने मस्तान मिर्जा को अपने साथ काम करने की बात कही. मस्तान मिर्जा मान गया और दोनों मिल कर तस्करी करने लगे.
ऐसे ही एक बार शेख मोहम्मद अल गालिब अरब से सोना लेकर मुंबई बंदरगाह पर आया. जैसे ही उसने मस्तान मिर्जा को वो माला सामान दिया, किसी खबरी की खबर की वजह से शेख मोहम्मद अल गालिब को पुलिस ने पकड़ लिया. उसे 3 वर्षों के कैद की सजा मिली. तीन वर्षों बाद जब वह वापस आया, तब वह मस्तान मिर्जा से मिला. मस्तान मिर्जा उसे घर लेकर गया और उसका वो पैकेट दिया, जो शेख मोहम्मद अल गालिब ने मस्तान मिर्जा को दिया था. मस्तान मिर्जा ने उस पैकेट को खोला तक नहीं था. शेख मोहम्मद अल गालिब मस्तान की ईमानदारी से बहुत खुश हुआ और आधा सोना मस्तान मिर्जा को दे दिया. यही से मस्तान की किस्मत पलटी और वह अमीर बन गया. इसके बाद उसने कभी मुड़ कर नहीं और तस्करी की दुनिया में आगे बढ़ता गया.

मुंबई अंडरवर्ल्ड का डॉन
मस्तना मिर्जा अब तक तस्करी के सभी गुण सीख चुका था. शेख अल गालिब मस्तान मिर्जा की ईमानदारी से बहुत ही ज्यादा प्रभावित हो चुका था, तो वह उसके साथ काम कर ही रहा था. उसके बाद गुजरात और गुजरात के नजदीक दमन के कुख्यात तस्कर सुकुर नारायण बखिया के संपर्क में आया. दोनों साथ में मिल कर काम करने लगे. इस तरह से मस्तान मिर्जा समुन्द्र का राजा बन गया, चाहे वह मुंबई का हो या गुजरात का. मस्तान मिर्जा सिर्फ सोना चाँदी फिलिप्स के महँगे रेडियो और महँगी घड़ी की ही तस्करी करता था, वह भी सिर्फ रात में 9 से सुबह 5 के बीच में. क्योंकि उसका मानना था कि सुबह 5 से रात के 9 के बीच में साधारण लोग सड़क पर अपनी रोजी रोटी के लिए सड़क पर रहते हैं. अपने काम के लिए साधारण लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. जब तक कोई साधारण जनता को परेशान न करे, पुलिस उसे परेशान नहीं करेगी. यह बात सच भी था. हाजी मस्तान पुलिस और राजनेताओं को महँगे महँगे तौहफे देकर सभी को अपने साथ मिला कर रखता.
पूरा मुंबई मस्तान मिर्जा को ही पहला डॉन कहते थे. परन्तु मस्तान मिर्जा करीम लाला को पहला डॉन कहता था. परन्तु उसका दबदबा कहे या या उसकी इज्जत, जब बाकि के दोनों डॉन के बीच मुंबई का बँटवारा किया, तब किसी ने उसका विरोध नहीं किया. हाजी मस्तान ने ही यह सुनिश्चित किया कि काम धंधे कि वजह से कभी भी कोई आपस में न टकराएँ. सफेद कपड़े ही पहनने का शौकीन, सफेद मर्सेडीस का शौकीन, 555 सिगरेट पीने का शैकीन मस्तान की पूरी मुंबई में तूती बोलती थी. मुंबई का अंडरवर्ल्ड डॉन होने के बाद भी मस्तान मिर्जा ने कभी खुद बंदुक खुद नहीं पकड़ा था और न ही गोली चलाया था. परन्तु पूरी मुंबई पर उसी का राज चलता था. यह बात अलग हैं कि मस्तान ने अपने ऐसे काम मतलब दूसरों को पिटवाने के लिए, एक शराब के तस्कर को खुद डॉन को खुद बनाया था, जिसका नाम था वरदराजन मुदालियर और करीम लाला तो पहले से ही था ही. जेल जाने से पहले तक मस्तान का कद बहुत ऊँचा हो चुका था.

बेसुमार ताकत और उसका परिचय
मस्तान मिर्जा का मुंबई में पुलिस और राजनेताओं के बीच अच्छी पकड़ थी और समय समय पर वह उसका इस्तेमाल भी करता रहता था. एक बार की बात है. मुंबई कस्टम में एक अधिकारी आया, जो बहुत ही ज्यादा ईमानदार था. मस्तान के बार बार कहने और लगभग हर एक लालच देने के बाद भी, वह मस्तान के सामने झुका नहीं और न ही खुद को बेचा. ऐसे में वह मस्तान के तस्करी के सामानों को पकड़ लिया करता था, जिससे मस्तान को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा था. अब मस्तान ने अपने राजनैतिक संपर्क की मदद से उस कस्टम अफसर का तबादला करवा दिया. जब वह कस्टम अफसर हवाई जहाज में बैठ कर जाने ही वाला था, तब मस्तान मिर्जा वहाँ दाखिल होता है और उस अफसर से हाथ मिला कर और बेस्ट ऑफ लक बोलकर वापस चला आता है. परन्तु उस अफसर को किसी भी तरह का नुसकान नहीं पहुँचता. यह एक संदेश था कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
दूसरा किस्सा यह हैं कि मस्तान मिर्जा कभी भी गिरफ्तार नहीं हुआ था. परन्तु एक बार एक नेता दिल्ली में धरने पर बैठ कर गए. मस्तान मिर्जा के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. ऐसे में मुंबई पुलिस पर दबाव आया. उसके बाद मस्तान मिर्जा को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया, परन्तु उसे जेल नहीं ले जाया गया. बल्कि एक गेस्ट हॉउस में दो दिनों तक रखा गया. साथ ही उसके सभी ऐसो आराम का ख्याल रखा गया. दो पुलिस वाले खुद उसकी ड्यूटी में हमेशा तैनात रहते थे. यह दोनों दृश्य आपको किसी न किसी हिंदी फिल्म में देखने को मिल ही जायेगा. यह था मस्तान मिर्जा की ताकत की एक झलक.

बॉलीवुड से नजदीकी
मस्तान मिर्जा को बॉलीवुड की दुनिया बहुत ही ज्यादा पसंद थी. इसी वजह से जब जुर्म की दुनिया तरफ से दूसरे धंधों की तरफ मुड़ा, तो उसने रियल स्टेट और फिल्मों में पैसे लगाने का काम करने लगा मस्तान मिर्जा मधुबाला की खूबसूरती का दिवाना था और वह मधुबाला से शादी करना चाहता था यह बात मधुबाला तक पहुँच भी गई थी परन्तु यह सिर्फ एक तरफा प्यार ही रह गया मेरा नाम जोकर फिल्म की असलता के बाद जब राज कपूर कर्ज में डूब चुके थे, तब राजकपूर के पास उनकी बॉबी फिल्म के बनाने के लिए पैसे नहीं थे. तब वह मस्तान के पास पैसों की मदद माँगने पहुँचे थे. हालाँकि यह बात फैलने के बाद राजकपूर ने माफी माँगा था. मस्तान मिर्जा के बॉलीवुड स्टार से बहुत अच्छी मित्रता थी. जैसे कि दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, फिरोज खान, संजय खान, धर्मेंद्र, सुनील दत्त, सलीम जावेद इत्यादि मस्तान के मित्र थे. मस्तान मिर्जा के फिल्मों में पैसे लगाने के बाद से अंडरवर्ल्ड पर आधारित फिल्मे बनने लगी. जिसकी शुरुआत हुई थी, अमिताभ बच्चन के जंजीर फिल्म से, जिसमें प्राण ने किरदार निभाया था शेरखान का जो करीम लाला पर आधारित था. उसके बाद खुद मस्तान मिर्जा के जीवन पर आधारित फिल्म बनी दीवार, जिसमें अमिताभ बच्चन ने मस्तान मिर्जा का किरदार निभाया था. उसके बाद मस्तान मिर्जा को एक लड़की दिखी, जो मधुबाला जैसी ही दिखती थी और फिल्मी दुनिया में पैर जमाने की कोशिश कर रही थी. मस्तान मिर्जा ने उस लड़की से शादी कर लिया था.
वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई में अजय देवगन द्वारा अभिनीत सुल्तान मिर्जा का किरदार भी हाजी मस्तान पर आधारित ही था.

आपातकाल और जेल
आपातकाल के लगते ही मुंबई में रह रहे सभी गैंगस्टर्स पर कानून की नजर टेढ़ी हुई और सभी को जेल में डाल दिया गया. तब पहली बार मस्तान मिर्जा को भी जेल में जाना पड़ा. मस्तान मिर्जा की पहुँच और उसके पास पैसे का अंदाजा इसी बात से लगाएँ कि मस्तान मिर्जा ने इंदिरा गाँधी तक यह संदेश पहुँचाया कि जितना कहेंगे उतना पैसा मिल जायेगा, बदले में मस्तान मिर्जा को छोड़ दे. परंतु उसके इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया. जेल में भी मस्तान मिर्जा का बनाया संबंध काम आया और उसे जेल में वो सभी सुविधाएँ मिली जो बहार उसे मिलती थी.
परंतु यही पर मस्तान के जिंदगी ने एक और करवट लिया. मस्तान जय प्रकाश नारायण के संपर्क में आया. वह जय प्रकाश से काफी प्रभावित हुआ था. जय प्रकाश भी मस्तान के बारे में काफी सुन चुके थे. क्योंकि आपातकाल लगने के बाद मस्तान ने जनता दाल के कई नेताओं को छुपाने में मदद किया था. जय प्रकाश ने मस्तान को कसम खिलाया कि आज के बाद से वह कोई भी ऐसा काम नहीं करेगा जो देश के खिलाफ हो. ऐसे में मस्तान ने जुर्म की दुनिया से दुरी बनाने का मन बना लिया. मस्तान 18 महीने तक जेल में रहा अगले चुनाव में इंदिरा गाँधी हार गई और जनता पार्टी की सरकार आई. तब मस्तान पर लगे आरोप हटा लिए गए और उसे रिहा कर दिया गया. परन्तु अब यह मस्तान बहुत बदल चूका था.
मस्तान हज की यात्रा भी कर आया. तबसे उसे "हाजी मस्तान" के नाम से जानने लगे. हालाँकि ऐसा भी कहा जाता है कि जेल से वापस आने के बाद ही उसने खुद को हाजी कहना शुरू कर दिया था.

राजनीति में प्रवेश
यह वह दौर था जब हाजी मस्तान ने जुर्म की दुनिया से दुरी बना लिया था. तब करीम लाला के पठान गैंग और दाऊद इब्राहिम के गैंग के बीच गैंगवॉर की खबरें अखबार के पहले पन्ने पर दिखती थी. ऐसे में हाजी मस्तान ने दोनों गैंग के बीच सुलह करवाने की कोशिश भी किया. परंतु बाद में हाजी मस्तान ने इस तरफ नहीं देखा और 1984 में महाराष्ट्र के दलित नेता जोगिन्दर कावड़े के साथ मिलकर खुद की पार्टी "दलित-मुस्लिम सुरक्षा महासंघ" बनाया. आगे चलकर 1990 में इसका नाम बदल कर "भारतीय अल्पसंख्यक महासंघ" कर दिया गया था. बॉलीवुड के सुपर स्टॉर दिलीप कुमार ने इस सियासी पार्टी का खूब प्रचार किया. यह बात अलग है कि हाजी मस्तान को राजनीति में सफलता नहीं मिला. परंतु हाजी मस्तान ने ही चुनाव में काले धन का उपयोग करने का चलन बनाया और वही से आज तक चुनाव के दौरान काले धन का उपयोग हो रहा है.
अपने जिंदगी के अंतिम समय के दो से तीन वर्षों में हाजी मस्तान अपने परिवार के साथ ही था. हाजी मस्तान की तीन बेटियाँ थी और हाजी मस्तान ने एक बेटे को गोद लिया था. 25 जून 1994 के दिन हाजी मस्तान की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हो गई.

हाजी मस्तान के साथ ही मुंबई अंडरवर्ल्ड का वो युग खत्म हो गया जो उसूलों पर चलता था और मानता था. इन डॉन ने कभी मुंबई की सड़कों पर गैंगवॉर की वजह से खून नहीं बहाया था. इसके साथ ही उस युग का भी अंत हो गया, जहाँ पर साधारण जनता इनके पास अपनी समस्याएँ लेकर जाती थी. उसके बाद जो भी डॉन बन कर मुंबई में आए वो ड्रग्स, शराब, हथियार, आतंकवाद लगभग सभी गलत धंधे शुरू कर दिए. बॉलीवुड से हप्ता लेना और बिल्डरों से भी पैसे लेना शुरू कर दिया. दाऊद इब्राहिम उर्फ भाई और दगड़ी चाल और उसके आसपास के इलाके में डैडी के नाम से मशहूर अरुण गवली. उनके बारे में अगले लेख में बात करेंगे.

अगर आपको हाजी मस्तान की यह कहानी पसंद आई, तो मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें.

जय हिन्द
वंदेमातरम

#MumbaiUnderworld #FirstHinduUnderworldDon #Dharavi #UnderworldDonVaradarajanMualiar #FristUnderworldDon #KarimLala #HajiMastan #DawoodIbrahim #JayPrakashNarayan #Emergency #IndiraGandhi #Bollywood

Comments

Popular posts from this blog

राजा पुरु और सिकंदर का युद्ध

भारत प्राचीन काल से ही अति समृद्ध देश रहा है. इसके साक्ष्य इतिहास में मिलते है. इसी वजह से भारत को सोने की चिड़ियाँ कहा जाता था. यह भारत की समृद्धि ही थी, जिसके वजह से विदेशी हमेशा से ही भारत की तरफ आकर्षित हुए है और भारत पर आक्रमण कर भारत को विजयी करने की कोशिश करते आए है. भारत पर आक्रमण करने वालों में सिकंदर (Alexander), हूण, तुर्क, मंगोल, मुगल, डच, पुर्तगाली, फ्रांसिसी और ब्रिटिश प्रमुख है. आज से हम भारत पर हुए सभी विदेशी आक्रमणों की चर्चा करेंगे. साथ ही साथ हम ऐसे महान राजा, महाराजा और वीरांगनाओं पर भी चर्चा करेंगे, जिन्होंने इन विदेशी आक्रांताओ के विरुद्ध या तो बहादुरी से युद्ध किया या फिर उन्हें पराजित कर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. यह केवल एक इसी लेख में लिख पाना संभव नहीं है. वजह से इसके मैं कई भागों में लिखूँगा. इस कड़ी के पहले भाग में हम बात करेंगे सिकंदर की, जिसे यूरोपीय और कुछ हमारे इतिहासकार महान की उपाधि देते है. हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि क्या सिकंदर वास्तव में इतना महान था या फिर यूरोपीय इतिहासकारों ने सिकंदर के बारे में कुछ ज्यादा ही बढ़ा चढ़ा कर लिखा है? इसमें हम बह

वरदराजन मुदालियर: मुंबई अंडरवर्ल्ड का पहला हिन्दू डॉन

मुंबई अंडरवर्ल्ड के पिछले भाग में हमने पढ़ा था,  करीम लाला  के बारे में, जिसने मुंबई अंडरवर्ल्ड को बनाया. आज हम बात करेंगे मुंबई अंडरवर्ल्ड के उस डॉन के बारे में, जिसे शायद सबसे काम आंका गया और इसी वजह से उसके बारे में ज्यादा बात नहीं होता. इसका शायद एक बड़ा कारण यही रहा है कि इस डॉन का दाऊद इब्राहिम से कोई खास लेना देना नहीं था. अंडरवर्ल्ड के उन्ही डॉन के बारे ज्यादा पढ़ा और लिखा जाता है, जिनका दाऊद इब्राहिम से कोई रिश्ता रहा हो. जैसे करीम लाला, जिसके पठान गैंग के साथ दाऊद इब्राहिम की दुश्मनी थी और हाजी मस्तान, जिसके गैंग में रह कर दाऊद ने सभी काम सीखा था. शायद यही कारण रहा है इस डॉन के उपेक्षित रहने का. हम बात कर रहे है मुंबई अंडरवर्ल्ड के पहले हिन्दू डॉन के बारे में, जिसका नाम है वरदराजन मुनिस्वामी मुदालियर. आइए देखते है  इसके बारे में. प्रारंभिक जीवन वरदराजन मुदालियर का जन्म मद्रास प्रेसिडेंसी के तूतीकोरन (आज का थूटुकुडी, तमिलनाडु) में 1 मार्च 1926 में हुआ था. उसका परिवार आर्थिक रूप से संपन्न नहीं था. तूतीकोरन में ही उसकी प्रारम्भिक शिक्षा हुआ. उसके बाद मुदालियर वही पर नौकरी करने लगा

भारत चीन विवाद के कारण

भारत और चीन के बीच का तनाव बढ़ते ही जा रहा है. 5 मई को धक्के मुक्की से शुरू हुआ यह सिलसिला 15 जून को खुनी झड़प तक पहुँच गया. चीन ने कायरता से भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया, जिसमें हमारे 20 वीर सिपाही वीरगति को प्राप्त हुए. उसके बाद जब भारतीय सैनिकों ने कार्यवाही किया तो उसमें चीन के कम से कम 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए. हालाँकि चीन ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया. उसके बाद अब स्थिति यहाँ तक पहुँच चुका है कि सीमा पर गोलीबारी भी शुरू हो चुका है. यह गोलीबारी 45 वर्षों के बाद हुआ है. आज हम यहाँ यह समझने की कोशिश करेंगे कि चीन आखिर बॉर्डर पर ऐसे अटका हुआ क्यों है? चीन भारत से चाहता क्या है? चीन के डर की वजह क्या है? भारत के साथ चीन का सीमा विवाद पुराना है, फिर यह अभी इतना आक्रामक क्यों हो गया है? इन सभी के पीछे कई कारण है. जिसमें से कुछ मुख्य कारण है और आज हम उसी पर चर्चा करेंगे. चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) One Road, One Belt. जिसमें पिले रंग से चिंहित मार्ग चीन का वर्तमान समुद्री मार्ग है . चीन का यह महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट 62 बिलियन डॉलर की लागत से बन रहा है. यह प्रोजेक्ट चीन के

गल्वान घाटी गतिरोध : भारत-चीन विवाद

  भारत और चीन के बीच में बहुत गहरे व्यापारिक रिश्ते होने के बावजूद भी इन दोनो देशों के बीच टकराव होते रहे है. 1962 और 1967 में हम चीन के साथ युद्ध भी कर चुके है. भारत चीन के साथ 3400 KM लम्बे सीमा को साँझा करता है. चीन कभी सिक्किम कभी अरुणाचल प्रदेश को विवादित बताता रहा है और अभी गल्वान घाटी और पैंगॉन्ग त्सो झील में विवाद बढ़ा है. पर फ़िलहाल चीन गल्वान घाटी को लेकर ज्यादा चिंतित है और उसकी चिंता भी बेकार नहीं है. दोनों सेना के उच्च अधिकारियो के बीच हुए, बातचीत में दोनों सेना पहले पीछे लौटने को तो तैयार हो गई. पर बाद में चीन ने गल्वान घाटी में भारत द्वारा किये जा रहे Strategic Road का निर्माण काम का विरोध किया और जब तक इसका निर्माण काम बंद न हो जाये तब तक पीछे हटने से मना कर दिया. भारत सरकार ने भी कड़ा निर्णय लेते हुए पुरे LAC (Line of Actual Control) पर Reserve Formation से अतिरिक्त सैनिको को तैनात कर दिया है. एक आंकड़े की माने तो भारत ने LAC पर 2,25,000 सैनिको को तैनात कर दिया है, जिसमे 

भारत और वैदिक धर्म के रक्षक पुष्यमित्र शुंग

विदेशी आक्रांताओं के प्रथम कड़ी में हमने सिकंदर के भारत पर आक्रमण और राजा पुरु के साथ युद्ध के विषय में चर्चा किया था. विदेशी आक्रांताओं की द्वितीय कड़ी में हम ऐसे एक महान राजा के विषय में चर्चा करेंगे, जिसे एक षड़यंत्र कर इतिहास के पन्नों से मिटाने के लिए हर संभव प्रयत्न किया गया. कभी उसे बौद्ध धर्म का कट्टर विरोधी और बौद्ध भिक्षुकों का संहारक कहा गया, कभी उसे कट्टर वैदिक शासन को पुनः स्थापित करने वाला कहा गया. किन्तु वामपंथी इतिहासकारों ने कभी उस महान राजा को उचित का श्रेय दिया ही नहीं. क्योंकि वह एक ब्राम्हण राजा था. यही कारण है कि आज वह राजा, जिसे "भारत का रक्षक" का उपनाम दिया जाना चाहिए था, भारत के इतिहास के पन्नों से विलुप्त कर दिया गया है. हम बात कर रहे है पुष्यमित्र शुंग की, जिन्होंने भारत की रक्षा यवन (Indo Greek) आक्रमण से किया. सिकंदर (Alexander) के आक्रमण के बाद का भारत (मगध साम्राज्य) सिकंदर के भारत पर आक्रमण और राजा पुरु के साथ युद्ध के बाद आचार्य चाणक्य ने नंदवंश के अंतिम राजा धनानंद को राजगद्दी से पद्चुस्त कर चन्द्रगुप्त को मगध का राजा बनाया. यहीं से मगध में मौर्