क्या चीन का बॉयकॉट संभव है? Skip to main content

क्या चीन का बॉयकॉट संभव है?

गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच में 15 16 जून की रात में झड़प हुई थी. इस अचानक हुए हमले के बाद भी बिहार रेजिमेंट के जवानों ने अद्भुत वीरता का प्रदर्शन किया और चीनी सैनिको पर क्रोध के साथ आक्रमण किया कि लगभग 18 चीनी सैनिकों की गर्दन को तोड़ दिया. इस झड़प में भारत के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए और 40 से ज्यादा चीनी सैनिकों के मरने की खबर है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सेना को भी गोली चलाने की छूट दे दिया है. अब सेना को तय करना है कि वो गोली या तोप कब चलाएगी? सेना इतनी सक्षम है कि वो चीन को अच्छे से जवाब दे सकती है.


सीमा पर चीन के साथ बिगड़े संबंध के बाद से ही भारत में बॉयकॉट चीन का लहर चल रहा है और 20 जवानों के वीरगति को प्राप्त होने के बाद यह लहर अब सुनामी की तरह पुरे देश में फैल रही है, जिसमे सभी चीनी उत्पादों का विरोध कर रहे है. कुछ लोग चीनी सामानों को तोड़ कर और जला कर चीनी उत्पादों का विरोध कर रहे हैं और साथ ही साथ भारत देश के लोगों से भी चीनी उत्पादों का विरोध करने के लिए कह रहे हैं. चीन अपने व्यापर के दम पर आज ना सिर्फ भारत को बल्कि विश्व के लगभग हर एक देश को आँखे दिखा रहा है. ऐसे में चीनी उत्पादों का बॉयकॉट कर  देने से चीन की अर्थव्यवस्था को भरी नुकसान उठाना पड़ेगा. और भारत देश किसी भी उत्पाद के लिए पुरे विश्व में सबसे
बड़ा बाजार है. अब ऐसे सवाल ये उठता है कि क्या वाकई में चीनी उत्पादों का बॉयकॉट संभव है? क्या चीन का बॉयकॉट ही एक मात्र उपाय है? चीनी उत्पादों का बॉयकॉट करने से क्या कुछ चीजे भारत में महँगी नहीं हो जाएगी? आइये देखते है.

क्या चीनी उत्पादों का बॉयकॉट संभव है?
मैं यही तीनों सवालों का जवाब देने का प्रयत्न करूँगा. वैसे इन सवालों का जवाब इतना सीधा नहीं है. भारत सरकार पूरी तरह से चीनी उत्पादों को बैन नहीं कर सकती है. वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाशन का नियम है कि कोई भी देश किसी दूसरे देश के उत्पादों पर पूरी तरह से बैन नहीं लगा सकता है. हाँ अगर उस देश की जनता खरीदने से मना कर दे तो बात अलग है. ग्राहक को कोई मजबूर नहीं कर सकता. इस से कुछ बुद्धिजीवियों को इस सवाल का जवाब मिल गया होगा कि भारत सरकार चीनी सामानों को आने ही क्यों देती है? इसके बाद अब भारत देश की जनता चीनी उत्पादों को खरीदना बंद तो कर दे, पर किस किस चीज का बायकाट करेंगे आप?
कंचे, खिलौने, माँझा, प्लास्टिक की वस्तुएँ टाई कक्तव सोलर पैनल स्क्रू हर एक सामान का डुप्लीकेट फिर चाहे वह कार में लगने वाला कोई सामान हो या कुछ और. अगर मैं चीनी सामान का लिस्ट बनाने बैठ गया तो ये लिस्ट बहुत लम्बी हो जायेगा. बस इतना समझ लें कि एक छोटे से कंचे से बड़े बड़े कंपनियों के मशीन तक चीन से आता है. चीन को बॉयकॉट करने का मतलब है कि अपनी जेब पर असर डालना. अब यहाँ पर आप किसी को गद्दार या देशद्रोही सिर्फ इस वजह से नहीं कह सकते क्योंकि वो कोई चीनी सामान खरीद रहा है! भारत देश में गरीबी बहुत ज्यादा है. ऐसे में सस्ता सामान खरीदना उनकी मजबूरी है. चीन से जब तक संबंध अच्छे थे तब तक हम खुद भी बड़े शौख से चीनी सामानों को खरीदते थे. ये जानते हुए भी कि चीन ना सिर्फ पाकिस्तान की सहायता कर रहा है, बल्कि अलग अलग जगह पर भारत का विरोध भी कर रहा है. ऐसे में हम आज चीन तो चीन का बॉयकॉट कर देंगे, पर कल दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य होने के बाद उसे अपना लेंगे. तो ऐसे बॉयकॉट का कोई मतलब नहीं है. चीन इतने सस्ते में अपना सामान दे रहा है कि उसका बॉयकॉट मुमकिन भी नहीं है और ये बात चीन भी जनता है.
इतना कुछ कहने के बाद भी सवाल वहीं का वहीं है कि क्या चीन का बॉयकॉट संभव है? जवाब है, हाँ. संभव है पर पर उसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जिस से न सिर्फ चीन का बॉयकॉट होगा, बल्कि चीन भारत देश में कुछ बेचने को तरस जायेगा. आइये देखते है कैसे? 
चीनी सामान का जहाँ तक संभव है उसका विकल्प ढूंढे. जैसे चीन में मोबाइल स्क्रीन गॉर्ड, इअर फोन इत्यादि बहुत काम कीमत पर मिल जाता है. पर इसी कीमत पर वही सामान ताइवान और वियतनाम में भी मिल जाता है. यह दोनों देश चीन के शत्रु भी है. ऐसे में चीन की जगह यही सामान इन दोनों देशो से मंगवाया जाय और चीन के दुश्मन देशों को मजबूत किया जाय. दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है.
अब जहाँ चीनी सामानों का विक्लप नहीं मिल रहा है वहाँ पर चीनी सामानों को महँगा बना कर विकल्प खड़ा करे. चीनी सामानों पर लगने वाले टैक्स को बढ़ा दे और दूसरे देश से जो सामान ले उस पर टैक्स को थोड़ा कम कर दे. इस से अपने आप दूसरे देशों के सामान कम कीमत पर मिलने लगेंगे. भारत देश के लोग अपने आप चीनी सामान से दूर हो जाएँगे और यह दुरी हमेशा के लिए रहेगा. इतना करने के बाद खुद चीन घुटने के बल आएगा हमारे पास कि हमें व्यापार करना है. तब उसे एक मौका दे पर एक शर्त के साथ. भारत में तुझे जो कुछ बेचना है बेच, टैक्स भी काम लेंगे, पर उसका उत्पादन भारत देश में ही होगा. सीधा मतलब भारत देश में कंपनी लगाओ. इस से ना सिर्फ भारत देश में रोजगार बढ़ेगा बल्कि निवेश भी बढ़ेगा और चीन हमेशा भारत के नीचे रहेगा.

हमारे कुछ फ़िल्मी सितारे जो चीनी मोबाइल के ब्रांड अम्बेसेडर बने है, कुछ टीवी शो जिसके स्पोंसर वीवो ओप्पो है, इन सबका बॉयकॉट कर के इन्हे अपना स्पोंसर बदलने के लिए मजबूर कर सकते है. ये पूरी तरह से हमारे हाथ में है. जनता जिसे चाहे बना दे, जिसे चाहे बिगाड़ दे. जनता से बैर कर के कोई सुपर स्टार नहीं बन सकता और न ही कोई फिल्म 300 करोड़ कमा सकता है. यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि सेक्स और फूहड़ विषयों पर बनी फिल्में  खूब पैसे कमा लेती है वहीं देश पर बनी फिल्में दर्शको के लिए तरसती रहती है. यहाँ तक की वो फिल्में कब आती है कब चली जाती है किसी को पता तक नहीं चलता. कितने लोगो ने 1967: भारत चीन प्रथम युद्ध पर बनी पल्टन फिल्म देखा था? 
चीन से कोरोना वायरस फैलने की वजह से कई देश अपने देश के कंपनियों को चीन छोड़ कर वापस आने को कह चुके है. भारत देश को ऐसे कंपनियों को लुभाने का प्रयत्न करना चाहिए. अगर वो कंपनी भारत देश में आने को तैयार हो गई तो कल तक जो चीन की ताक़त थी, वही भारत की ताक़त बन जाएगी और यह काम भारत देश के अलावा और कोई नहीं कर सकता. क्योंकि आज भारत देश न सिर्फ विश्व का सबसे बड़ा बाजार है बल्कि सबसे ज्यादा मैन पावर भी भारत के पास ही है.
यह भी सिर्फ तभी हो सकता है जब सरकार सरकारी नौकरों की जवाबदेही तय करे. सरकारी नौकरी वाले नौकरी मिलने के बाद लापरवाह इसी वजह से हो जाते है क्योकि उनको नौकरी जाने का दर नहीं होता होता.
रामायण में लिखा है "भय बिनु होइ न प्रीति". सरकार को सरकारी नौकरो की जवाबदेही तय करना होगा. उनकी सैलरी प्राइवेट कंपनियों की तरह परफॉर्मन्स बेस कर देना चाहिए. जैसा काम करो वैसी सैलरी पाओ. हर महीने कुछ टारगेट दे. टारगेट के पूरा होने पर या उसके हिसाब से सैलरी दे. सैलरी कम आने के डर से वह खुद ही अपने काम में सुधर करने लगेंगे. सुधार ना होने की स्थिति में 4 बार चेतावनी, उसके बाद कारण बताओ नोटिस. इस से उस सरकारी नौकर को भी मौका मिले अपनी बात करने का. अगर उसके जवाब से संतुष्टि हो तो वापस नौकरी पर भेज दे, वरना हमेशा के लिए छुट्टी. अगर हमारे सरकारी नौकर सुधर जाये तो हमारा देश ऐसे ही बहुत तरक्की कर जायेगा.
वैसे मैं इसका कोई विषेशज्ञ नहीं हूँ. कुछ न्यूज़ आर्टिकल्स पढ़ने और कुछ वीडियोस देखने के बाद मेरे मन में भी कुछ सुझाव आया जिसे मिला कर मैंने ये लिख दिया. मैंने 2011 से जितना हो सके स्वदेशी निर्मित वस्तुएँ लेने की कोशिश करता हूँ. अपने रिश्तेदारों और अपने दोस्तों को भी इसी के लिए प्रेरित हूँ.

जय हिन्द
वन्देमातरम


यह भी पढ़ें

Comments

Popular posts from this blog

गल्वान घाटी गतिरोध : भारत-चीन विवाद

  भारत और चीन के बीच में बहुत गहरे व्यापारिक रिश्ते होने के बावजूद भी इन दोनो देशों के बीच टकराव होते रहे है. 1962 और 1967 में हम चीन के साथ युद्ध भी कर चुके है. भारत चीन के साथ 3400 KM लम्बे सीमा को साँझा करता है. चीन कभी सिक्किम कभी अरुणाचल प्रदेश को विवादित बताता रहा है और अभी गल्वान घाटी और पैंगॉन्ग त्सो झील में विवाद बढ़ा है. पर फ़िलहाल चीन गल्वान घाटी को लेकर ज्यादा चिंतित है और उसकी चिंता भी बेकार नहीं है. दोनों सेना के उच्च अधिकारियो के बीच हुए, बातचीत में दोनों सेना पहले पीछे लौटने को तो तैयार हो गई. पर बाद में चीन ने गल्वान घाटी में भारत द्वारा किये जा रहे Strategic Road का निर्माण काम का विरोध किया और जब तक इसका निर्माण काम बंद न हो जाये तब तक पीछे हटने से मना कर दिया. भारत सरकार ने भी कड़ा निर्णय लेते हुए पुरे LAC (Line of Actual Control) पर Reserve Formation से अतिरिक्त सैनिको को तैनात कर दिया है. एक आंकड़े की माने तो भारत ने LAC पर 2,25,000 सैनिको को तैनात कर दिया है, जिसमे 

कविता: भारत देश

भारत में अक्सर बहस होता रहता है कि एक धर्म विशेष पर बहुत जुल्म हो रहे है. उन्हें परेशान किया जा रहा है. परंतु सच यह है कि वह धर्म विशेष भारत देश में जितने आराम से और स्वतंत्रता से रह रहे हैं, उतनी स्वतंत्रता से वह कहीं और नहीं रह सकते. यह वही भारत देश है, जहाँ वोट बैंक की राजनीती के लिए लोगों को उनके जाति और धर्म के नाम पर बाँटा जाता है. जहाँ का युवा "इस देश का कुछ नहीं हो सकता" कह कर हर बात को टाल देता है. जहाँ देश भक्ति सिर्फ क्रिकेट मैच या आतंकवादी हमले पर ही जागती है. जहाँ जुर्म होते देख गाँधी की अहिंसा याद आती है. इन्ही सभी बातों को ध्यान में रख कर कुछ दिन पहले मैंने एक कविता लिखा था, जिसे आप सब के सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ, जिसका शीर्षक है, "भारत देश" भारत देश एक तरफ देश की सीमा पर, सिपाही अपना खून बहता है. वहीं कड़ी सुरक्षा में रहने वाला, खुद को असुरक्षित पाता है. जहाँ कायर शराफत की चादर ओढ़े है, और अपराधी देश को चलता है. जहाँ अपनी गलती कोई नहीं मानता, पर दूसरों को दोषी ठहराता है. वही ए मेरे प्यारे दोस्त, भारत देश कहलाता है. जहाँ इंसान को इंसानियत से नहीं, भाषा...

कविता: नारी शक्ति

नारी को सनातन धर्म में पूजनीय बताया गया है और देवी का स्थान दिया गया है. तभी कहा गया है कि " यत्र नारी पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता." अर्थात जहाँ नारी की पूजा होती है, देवताओं का वहीं वास होता है. यहाँ पूजा का मतलब है सम्मान. परंतु यह समाज धीरे धीरे पुरुष प्रधान बनता गया. नारी और उनके अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता गया. हालाँकि स्थिति पहले से कुछ हद तक सुधरी जरूर है. परंतु यह प्रत्येक जगह नहीं. आज भी कही कही स्थिति दयनीय है. इसे बदलने की जरुरत है. नारी शक्ति पर मैंने यह कविता लिखा है, जिसका शीर्षक ही है नारी शक्ति.  नारी शक्ति नारी तू कमजोर नहीं, जीवन का आधार है. तुझ बिन जीवन तो, क्या असंभव पूरा संसार है. तू माँ है बहन है बेटी है, तू शिव में शक्ति का इकार है. तुझ बिन शिव शव है, ये मनुष्य तो निराधार है. तू काली है तू दुर्गा है, तू शक्ति का श्रोत है. तू भवानी जगदम्बा है, तू ही जीवन ज्योत है. क्षमा में तू गंगा है, ममता में तू धरती है. तू युद्ध में रणचंडी है, जीवनदायनी प्रकृति है. जय हिन्द वंदेमातरम

भारत चीन विवाद के कारण

भारत और चीन के बीच का तनाव बढ़ते ही जा रहा है. 5 मई को धक्के मुक्की से शुरू हुआ यह सिलसिला 15 जून को खुनी झड़प तक पहुँच गया. चीन ने कायरता से भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया, जिसमें हमारे 20 वीर सिपाही वीरगति को प्राप्त हुए. उसके बाद जब भारतीय सैनिकों ने कार्यवाही किया तो उसमें चीन के कम से कम 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए. हालाँकि चीन ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया. उसके बाद अब स्थिति यहाँ तक पहुँच चुका है कि सीमा पर गोलीबारी भी शुरू हो चुका है. यह गोलीबारी 45 वर्षों के बाद हुआ है. आज हम यहाँ यह समझने की कोशिश करेंगे कि चीन आखिर बॉर्डर पर ऐसे अटका हुआ क्यों है? चीन भारत से चाहता क्या है? चीन के डर की वजह क्या है? भारत के साथ चीन का सीमा विवाद पुराना है, फिर यह अभी इतना आक्रामक क्यों हो गया है? इन सभी के पीछे कई कारण है. जिसमें से कुछ मुख्य कारण है और आज हम उसी पर चर्चा करेंगे. चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) One Road, One Belt. जिसमें पिले रंग से चिंहित मार्ग चीन का वर्तमान समुद्री मार्ग है . चीन का यह महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट 62 बिलियन डॉलर की लागत से बन रहा है. यह प्रोजेक्ट चीन के...

भारत और वैदिक धर्म के रक्षक पुष्यमित्र शुंग

विदेशी आक्रांताओं के प्रथम कड़ी में हमने सिकंदर के भारत पर आक्रमण और राजा पुरु के साथ युद्ध के विषय में चर्चा किया था. विदेशी आक्रांताओं की द्वितीय कड़ी में हम ऐसे एक महान राजा के विषय में चर्चा करेंगे, जिसे एक षड़यंत्र कर इतिहास के पन्नों से मिटाने के लिए हर संभव प्रयत्न किया गया. कभी उसे बौद्ध धर्म का कट्टर विरोधी और बौद्ध भिक्षुकों का संहारक कहा गया, कभी उसे कट्टर वैदिक शासन को पुनः स्थापित करने वाला कहा गया. किन्तु वामपंथी इतिहासकारों ने कभी उस महान राजा को उचित का श्रेय दिया ही नहीं. क्योंकि वह एक ब्राम्हण राजा था. यही कारण है कि आज वह राजा, जिसे "भारत का रक्षक" का उपनाम दिया जाना चाहिए था, भारत के इतिहास के पन्नों से विलुप्त कर दिया गया है. हम बात कर रहे है पुष्यमित्र शुंग की, जिन्होंने भारत की रक्षा यवन (Indo Greek) आक्रमण से किया. सिकंदर (Alexander) के आक्रमण के बाद का भारत (मगध साम्राज्य) सिकंदर के भारत पर आक्रमण और राजा पुरु के साथ युद्ध के बाद आचार्य चाणक्य ने नंदवंश के अंतिम राजा धनानंद को राजगद्दी से पद्चुस्त कर चन्द्रगुप्त को मगध का राजा बनाया. यहीं से मगध में मौर्...