16 अगस्त 1946: डायरेक्ट एक्शन डे Skip to main content

16 अगस्त 1946: डायरेक्ट एक्शन डे

भारत देश की स्वतंत्रता कुछ अंतर्राष्टीय घटनाओं की देन है. अन्यथा यह बात तो तय था कि अगर द्वितीय विश्व युद्ध नहीं हुआ होता और द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटेन को आर्थिक और सैन्य क्षति नहीं पहुँचा होता, तो कम से कम भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र नहीं हुआ होता. इसी वजह से मैंने अपने पिछले लेख "15 अगस्त: देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस" में लिखा था कि भारत देश को स्वतंत्रता मिला है, हमने छीन कर नहीं लिया. जब ब्रिटेन द्वितीय विश्व युद्ध में व्यस्त था तभी अगर हम भारत देश में भी विद्रोह कर देते तो स्वतंत्रता की तारीख जरूर बदल जाता. परंतु 1942 में हुए भारत छोड़ो आंदोलन के बाद ऐसा कोई भी आंदोलन नहीं हुआ. बल्कि 1942 से 1947 तक भारत से अलग देश पाकिस्तान बनाने के लिए मुस्लिम लीग ने हिंसा की ऐसी आग भड़काई, जो देश के बँटवारे के समय तक चलती रही. देश के बँटवारे से पहले ऐसे ही दो मुख्य नरसंहार हुए थे जिसमें हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. बंगाल में हुए इन दोनों नरसंहार में मृत लोगों के मृत शरीर बंगाल की गलियों में ऐसे ही पड़े थे और गिद्ध उन्हें नोंच नोंच कर खा रहे थे. 1946 में हुए नरसंहार को डायरेक्ट एक्शन डे के नाम से जाना जाता है और उसी के बाद एक और नरसंहार हुआ था जिसमें केवल हिन्दुओं का ही नरसंहार हुआ था, जिसे नओखलि नरसंहार के नाम से जानते है. आज हम "डायरेक्ट एक्शन डे" के बारे में बात करेंगे.

पृष्ठभूमि
विभाजन का बीज तो मुस्लिम लीग के जन्म से ही पड़ गया था. कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच 1916 में हुए समझौते ने उस पर मोहर लगा दिया. पहले तो मुस्लिम लीग ने मुस्लमानों के लिए रचनात्मक कार्य करने की बात कहा था. परंतु 1935 में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया पैक्ट के आने के बाद जब चुनाव हुए, तब बंगाल को छोड़ मुस्लिम लीग कही भी बहुमत नहीं जुटा सकी. यही से जिन्ना ने पाकिस्तान से कम कुछ भी स्वीकार नहीं का राग अलापना शुरू कर दिया. 1942 में जब क्रिप्स मिशन भारत आया था, तब भी जिन्ना ने पाकिस्तान की माँग को रखा. लॉर्ड वॉवेल ने भी जब कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया, तब भी जिन्ना ने यह कह कर विरोध किया कि आप मुसलमानों को दबा रहे है. उसके बाद जिन्ना ने जुलाई 1946 में मुंबई (उस समय बॉम्बे) के अपने घर से प्रेस कांफ्रेंस किया और 16 अगस्त 1946 के दिन कलकत्ता में अपनी शक्ति प्रदर्शन करने और पाकिस्तान के लिए कुछ भी करने की बात कही. पाकिस्तान के लिए सीधा कार्यवाही करने की बात को कहा. यही "डायरेक्ट एक्शन डे" के नाम से जाना गया.
बंगाल में सुहरावर्दी प्रधानमंत्री थे. 24 पुलिस चौकी में से 22 पुलिस चौकी पर सुहरावर्दी ने मुस्लिम को थानाध्यक्ष बना दिया और 16 अगस्त के दिन उन सभी को एक दिन की छुट्टी दे दिया, जबकि एक महीने पहले से ही डायरेक्ट एक्शन डे का दिन तय हो चूका था. स्टार ऑफ इंडिया नमक अखबार ने डायरेक्ट एक्शन डे का पूरा कार्यक्रम छापा था.

 डायरेक्ट एक्शन डे

बंगाल में कलकत्ता को भी चुनने का एक प्रमुख कारण यह था कि मुस्लिम बाहुल्य वाले बंगाल में, कलकत्ता में हिन्दुओं की संख्या ज्यादा थी, जिनमें राजाबाजार, केलाबगान,  कॉलेज स्ट्रीट, हैरिसन रोड और  बुर्राबाजार शामिल थे. यही इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित भी हुए थे. तय कार्यक्रम के अनुसार मुस्लिम अलग अलग इलाके जैसे हावड़ा, हुगली, मेटिआबुर्ज़ और 24 परगनास में सुबह से ही इकठ्ठा होने लगे थे और करीब 12 बजे वह सभी ओचटरलोनी मोन्यूमेंट (शहीद मीनार) पर पहुँचे. वहाँ पर इतनी संख्या में भीड़ जमा हो गई कि वह बंगाल की सबसे बड़ी रैलियों में से एक है. अंदाजन वहाँ एक लाख लोग जमा हुए थे. मुस्लिम लीग ने सभी मस्जिदों पर अपने 3 से 4 आदमी तैनात कर रखे थे, जिन्होंने भड़काऊ भाषण देना शुरू किया था मुसलमानों को हिन्दुओं के खिलाफ भड़काया गया. ख्वाजा निजामुद्दीन और सुहरावर्दी ने भी मुसलमानों को खूब भड़काया. उसके बाद ट्रक भर भर कर उस भीड़ को हथियार दिया गया. जिसमें तलवार, लाठी, लोहे के रोड बंदूक इत्यादि शामिल थे. सुबह से ही झगड़ों की छिटपुट घटनाएँ हो रही थी. सभी दुकानों को जबरदस्ती बंद करवा दिया गया था. उसके बाद वहाँ से मुसलमानों को छोड़ दिया गया हिन्दुओं का नरसंहार करने के लिए. सुहरावर्दी खुद पुलिस मुख्यालय में थे और सभी पुलिसवालों को कोई भी कार्यवाही करने से रोक रहे थे, जिस से एक बात साफ हो गया था कि अब उस हथियार के साथ खड़ी भीड़ को कोई भी रोकने वाला नहीं था. मुसलमान जो भी हिन्दू सामने मिलता, उसका निर्दयता से हत्या कर देते. इसे एक छोटे से उदहारण से समझे. केशोराम कॉटन मिल में करीब 500 उड़िया मजदुर थे, इन सभी को एक ही दिन में मौत के घाट उतार दिया गया. हिन्दुओं का नरसंहार अगले पाँच दिनों तक चलता रहा. उसके बाद 24 अगस्त 1946 को वाइसराय रूल लगा दिया गया. परन्तु तब तक बहुत देर हो चूका था. कलकत्ता की हर गली क्षत विक्षत लाशों से भरी पड़ी थी, जिन्हें गिद्ध नोच नोच कर खा रहे थे. सरकारी आँकड़ो की माने तो करीब 3000 लोग इस नरसंहार में मारे गए थे. परंतु इसके लिए गठित जाँचदल, जिसे जाँच करने नहीं दिया गया, ने माना की यह आँकड़ा सरकारी आँकड़ो से कही ज्यादा है. इस नरसंहार की आग यही तक नहीं रुका, बल्कि धीरे धीरे पुरे देश में फैलने लगा. इसी का परिणाम था नओखलि नरसंहार और बँटवारे के समय हुआ मार काट.

इस नरसंहार ने कांग्रेस के नेताओं को एक अलग मुस्लिम देश की जरुरत को समझा दिया था. वह समझ गए थे कि अब पाकिस्तान बनाने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है. भगत सिंह ने पहले ही कहा था कि कांग्रेस जिन तरीकों से आजादी लेना चाहती है, उससे आने वाली पीढ़ी दंगे की आग में जलती रहेगी और वही हुआ भी. पाकिस्तान बनने से लेकर और बनने के बाद भी इसके आग में हजारों ज़िंदगियाँ जल कर खाक हो गई.

Note:
दोस्तों, मैंने यह ब्लॉग इतिहास के कुछ आधे अधूरे सच और कुछ भूले बिसरे ऐतिहासिक प्रसंगों के बारे में बताने के लिए लिखना शुरू किया है. मुझे आपके साथ की जरुरत है. आप सभी मेरे साथ जुड़े और अपने दोस्तों को भी जुड़ने को कहें. इस ब्लॉग को पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. कॉपी पेस्ट कर के न भेजे. आज के इतिहासकारों ने हम सभी से वास्तविक इतिहास को छुपा कर रखा है. इतिहास के नाम पर वह सभी केवल अपना एजेंडा चला रहे. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हमें परवाह नहीं है और हम पढ़ते नहीं है. दोस्तों यहाँ बदलाव की जरुरत है और वह बदलाव हम सब मिल कर ही ला सकते है. इसी वजह दे कह रहा हूँ संगठित रहे, एक रहे. 
जय हिन्द
वंदेमातरम

#1946NaokhaliRiots #IndependenceDay #MuslimLeague #Gandhi #NathuramGodse #GholamSarwarHusseini #DirectActionDay #PartitionOfIndia #Genocide #Massacre #Narsanhar

Comments

Popular posts from this blog

राजा पुरु और सिकंदर का युद्ध

भारत प्राचीन काल से ही अति समृद्ध देश रहा है. इसके साक्ष्य इतिहास में मिलते है. इसी वजह से भारत को सोने की चिड़ियाँ कहा जाता था. यह भारत की समृद्धि ही थी, जिसके वजह से विदेशी हमेशा से ही भारत की तरफ आकर्षित हुए है और भारत पर आक्रमण कर भारत को विजयी करने की कोशिश करते आए है. भारत पर आक्रमण करने वालों में सिकंदर (Alexander), हूण, तुर्क, मंगोल, मुगल, डच, पुर्तगाली, फ्रांसिसी और ब्रिटिश प्रमुख है. आज से हम भारत पर हुए सभी विदेशी आक्रमणों की चर्चा करेंगे. साथ ही साथ हम ऐसे महान राजा, महाराजा और वीरांगनाओं पर भी चर्चा करेंगे, जिन्होंने इन विदेशी आक्रांताओ के विरुद्ध या तो बहादुरी से युद्ध किया या फिर उन्हें पराजित कर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. यह केवल एक इसी लेख में लिख पाना संभव नहीं है. वजह से इसके मैं कई भागों में लिखूँगा. इस कड़ी के पहले भाग में हम बात करेंगे सिकंदर की, जिसे यूरोपीय और कुछ हमारे इतिहासकार महान की उपाधि देते है. हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि क्या सिकंदर वास्तव में इतना महान था या फिर यूरोपीय इतिहासकारों ने सिकंदर के बारे में कुछ ज्यादा ही बढ़ा चढ़ा कर लिखा है? इसमें हम बह

भारत और वैदिक धर्म के रक्षक पुष्यमित्र शुंग

विदेशी आक्रांताओं के प्रथम कड़ी में हमने सिकंदर के भारत पर आक्रमण और राजा पुरु के साथ युद्ध के विषय में चर्चा किया था. विदेशी आक्रांताओं की द्वितीय कड़ी में हम ऐसे एक महान राजा के विषय में चर्चा करेंगे, जिसे एक षड़यंत्र कर इतिहास के पन्नों से मिटाने के लिए हर संभव प्रयत्न किया गया. कभी उसे बौद्ध धर्म का कट्टर विरोधी और बौद्ध भिक्षुकों का संहारक कहा गया, कभी उसे कट्टर वैदिक शासन को पुनः स्थापित करने वाला कहा गया. किन्तु वामपंथी इतिहासकारों ने कभी उस महान राजा को उचित का श्रेय दिया ही नहीं. क्योंकि वह एक ब्राम्हण राजा था. यही कारण है कि आज वह राजा, जिसे "भारत का रक्षक" का उपनाम दिया जाना चाहिए था, भारत के इतिहास के पन्नों से विलुप्त कर दिया गया है. हम बात कर रहे है पुष्यमित्र शुंग की, जिन्होंने भारत की रक्षा यवन (Indo Greek) आक्रमण से किया. सिकंदर (Alexander) के आक्रमण के बाद का भारत (मगध साम्राज्य) सिकंदर के भारत पर आक्रमण और राजा पुरु के साथ युद्ध के बाद आचार्य चाणक्य ने नंदवंश के अंतिम राजा धनानंद को राजगद्दी से पद्चुस्त कर चन्द्रगुप्त को मगध का राजा बनाया. यहीं से मगध में मौर्

1946: नओखलि नरसंहार

पिछले लेख में हमने डायरेक्ट एक्शन डे के बारे में देखा. डायरेक्ट एक्शन डे के दिन हुए नरसंहार की आग पुरे देश में फैल चुकी थी. सभी जगह से दंगों की और मारे काटे जाने की खबरें आ रही थी. इस डायरेक्ट एक्शन डे का परिणाम सामने चल कर बंगाल के नओखलि (आज बांग्लादेश में ) में देखने को मिला. यहाँ डायरेक्ट एक्शन डे के बाद से ही तनाव अत्याधिक बढ़ चूका था. 29 अगस्त, ईद-उल-फितर के दिन तनाव हिंसा में बदल गया. एक अफवाह फैल गई कि हिंदुओं ने हथियार जमा कर लिए हैं और वो आक्रमण करने वाले है. इसके बाद फेनी नदी में मछली पकड़ने गए हिंदू मछुआरों पर मुसलमानों ने घातक हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें से एक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. चारुरिया के नौ हिंदू मछुआरों के एक दूसरे समूह पर घातक हथियारों से हमला किया गया. उनमें से सात को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रामगंज थाने के अंतर्गत आने वाले बाबूपुर गाँव के एक कांग्रेसी के पुत्र देवी प्रसन्न गुहा की हत्या कर दी गई और उनके भाई और नौकर को बड़ी निर्दयता से मारा. उनके घर के सामने के कांग्रेस कार्यालय में आग लगा दिया. जमालपुर के पास मोनपुरा के चंद्र कुमार कर

1962: रेजांग ला का युद्ध

  1962 रेजांग ला का युद्ध भारतीय सेना के 13वी कुमाऊँ रेजिमेंट के चार्ली कंपनी के शौर्य, वीरता और बलिदान की गाथा है. एक मेजर शैतान सिंह भाटी और उनके साथ 120 जवान, 3000 (कही कही 5000 से 6000 भी बताया है. चीन कभी भी सही आंकड़े नहीं बताता) से ज्यादा चीनियों से सामने लड़े और ऐसे लड़े कि ना सिर्फ चीनियों को रोके रखा, बल्कि रेज़ांग ला में चीनियों को हरा कर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया और इसके बाद चीन ने एक तरफ़ा युद्धविराम की घोषणा कर दिया.

कश्मीर की चुड़ैल और लंगड़ी रानी "दिद्दा"

भारत वर्ष का इतिहास विश्व के प्राचीनतम इतिहासों में से एक है. कल तक जो भारत के इतिहास को केवल 3000 वर्ष प्राचीन ही मानते थे, वो हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की संस्कृति के अवशेष मिलने के बाद अब इसे प्राचीनतम मानाने लगे है. पुरातत्व विभाग को अब उत्तर प्रदेश के सिनौली में मिले नए अवशेषों से यह सिद्ध होता है कि मोहनजोदड़ो के समान्तर में एक और सभ्यता भी उस समय अस्तित्व में था. यह सभ्यता योद्धाओं का था क्योंकि अवशेषों में ऐसे अवशेष मिले है, जो योद्धाओं के द्वारा ही उपयोग किया जाता था, जैसे तलवार रथ. इस खोज की एक विशेषता यह भी है कि यहाँ पर ऐसे भी अवशेष मिले है, जो नारी योद्धाओं के है. इस से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस संस्कृति में नारी योद्धा भी रही होंगी. भारतीय संस्कृति और इतिहास में नारियों का विशेष स्थान रहा है. परन्तु हम आज झाँसी की रानी, रानी दुर्गावती और रानी अवन्तिबाई तक ही सिमित रह गए है. इनके अलावा और भी कई और महान योद्धा स्त्रियाँ हुई है भारत के इतिहास में. जैसे रानी अब्बक्का चौटा और कश्मीर की चुड़ैल रानी और लंगड़ी रानी के नाम से विख्यात रानी दिद्दा. आज हम कश्मीर की रानी दिद्दा के बारे म